बांए हाथ के दर्द को न करें अनदेखा, हो सकता घातक...
जयपुर.
कंधे में आर्थराइटिस का होना या सर्वाइकल स्पोंडीलाइटिस की वजह से आपके बायें हाथ में दर्द हो सकता है। इसे अनदेखा करना घातक साबित हो सकता है। जो लोग अपना सारा काम बाएं हाथ से करते हैं जब वे कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो उन्हें अक्सर सर्वाइकल स्पोंडीलाइटिस की समस्या होती है जिसकी वजह से बाएं हाथ में दर्द होने लगता है।
नारायणा हॉस्पिटल के शोल्डर एंड आर्थोस्कोपी स्पेशलिस्ट डॉ अरुण सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कम्प्रेसन का मतलब होता है कि आपके कंधे की कोई नस यानी तंत्रिका दब रही है जिसकी वजह से आपके बाएं हाथ में दर्द होता है। इस टाइप के दर्द को कभी भी अनदेखा ना करें बल्कि तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं। इसके साथ ही कंधे व बाएं हाथ में दर्द के कई कारण हो सकते हैंण्ण्ण्ण्ण्
कंधे की चोट -:
अगर आपके कंधे में कोई चोट है तो इसकी वजह से भी बायें हाथ में दर्द हो सकता है। आपके कंधे में अगर कोई छोटा सा ट्यूमर भी है तो वहां की नसें दबाव महसूस करती हैं जिसकी वजह से उस हाथ में दर्द होने लगता है। अगर आपको कोई इन्फेक्शन है तो उसकी वजह से भी बायें हाथ में दर्द हो सकता है। जैसे हप्र्स जोस्टर वायरस की वजह से होंने वाले इन्फेक्शन में आपके हाथ में सूजन के साथ तेज दर्द हो सकता है।
सोने का तरीका बदलें -:
अगर व्यक्ति गलत पोजीशन से सोता है तो इस वजह से हाथ में दर्द हो सकता है। जैसे मान लीजिये कि अगर आप अपने बायें हाथ को दबाकर सोते हैं तो इससे आपके कंधे की नस दब जाती है और हाथ सुन्न हो जाता है। सोने का गलत तरीका हाथ में दर्द होने का मुख्य कारण है।
-----------
हाथ के दर्द को समझें, डॉक्टर की सलाह लें ..
हाथ के दर्द की अनदेखी न करें। दर्द के कारणों को समझें और डॉक्टर को दिखाएं। फिजियोथैरेपी या जरूरत होने पर आर्थोस्कोपी सर्जरी से बीमारी आसानी से ठीक की जा सकती है। साथ ही अगर मरीज को डायबिटीज है या उसका कोलेस्ट्राल लेवल ठीक नहीं है और तब बायें हाथ में दर्द महसूस हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यह हार्ट की समस्या भी हो सकता है।
.. डॉ अरुण सिंहए शोल्डर एंड आर्थोस्कोपी स्पेशलिस्ट