जयपुर। नगर निगम ग्रेटर में सफाई व्यवस्था अब भी बेपटरी है। दिवाली पर शहर को चकाचक करने का दावा किया गया था, लेकिन शहर में कचरे के ढेर लगे रहे। अब जिस कंपनी को मालवीय नगर जोन में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम सौंपा गया था, वह सभी आवासों पर आरएफआईडी कार्ड नहीं लगा पाई है। फर्म को तीन महीने में यह काम पूरा करना था। करीब 80 हजार मकानों पर यह आरएफआईडी कार्ड लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक 40 हजार आवासों पर ही यह कार्ड लग पाए हैं। इस कार्ड के जरिए ही नगर निगम को पता चलता कि कंपनी ने किस घर से कचरा उठाया और किस घर से नहीं। गौरतलब है कि इस कंपनी ने 25 जुलाई को अपना काम शुरू किया था। इस लिहाज से 25 अक्टूबर को तीन महीने का समय परा हो चुका है। कंपनी मालवीय नगर जोन में 65 हूपर के जरिए घरों से कचरा उठा रही है। यही कंपनी मुरलीपुरा जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम कर रही है।