-हालांकि मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले महेश जोशी, शांति भारत धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम इस सूची में नहीं, पायलट कैंप से केवल सचिन पायलट, मुरारी मीणा और इंद्राज गुर्जर का नाम, पायलट खेमे के मंत्री हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला का भी नाम एआईसीसी सदस्यों की सूची में नहीं, संवैधानिक पद पर बैठे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज को भी बनाया एआईसीसी सदस्य, 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने 10 समर्थकों को सदस्य बनाने म
जयपुर। लंबे इंतजार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी हुई राजस्थान के एआईसीसी सदस्यों की सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की छाप साफ नजर आई तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे को इस सूची से बड़ा झटका लगा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 75 एआईसीसी सदस्य बनाए हैं जिनमें 55 निर्वाचित और 20 मनोनीत सदस्य हैं।
इनमें से सचिन पायलट कैंप को केवल तीन ही सदस्यों से संतोष करना पड़ा। सूची में सचिन पायलट, मुरारी लाल मीणा और इंद्राज गुर्जर ही निर्वाचित एआईसीसी सदस्य बनने में कामयाब रहे जबकि उनके समर्थक माने जाने वाले कई विधायकों और उनके समर्थक मंत्री हेमाराम चौधरी और बृजेंद्र ओला को भी ऐसे सदस्यों की सूची से बाहर रखा गया है।वहीं एआईसीसी सदस्यों की सूची में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सचिन पायलट पर भारी पड़े हैं। डोटासरा भी अपने 10 से ज्यादा समर्थकों को सदस्य बनवाने में कामयाब रहे।
गहलोत समर्थकों की भरमार
वहीं एआईसीसी सदस्यों की बात की जाए तो भले ही इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम शामिल नहीं हो लेकिन बावजूद इसके गहलोत कैंप से 30 से ज्यादा एआईसीसी सदस्य बनने में कामयाब रहे हैं।
गहलोत कोटे से यह नेता बने एआईसीसी सदस्य
वहीं गहलोत कैंप से जो नेता एआईसीसी सदस्य बनने में कामयाब रहे हैं उनमें डॉ जितेंद्र सिंह, लालचंद कटारिया, नीरज डांगी, भजन लाल जाटव, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, टीकाराम जूली, अशोक चांदना, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, डॉक्टर राजकुमार शर्मा, राजेंद्र बिधूड़ी, रोहित बोहरा, चेतन डूडी, दानिश अबरार, कृष्णा पूनिया, गणेश घोघरा, पुखराज पाराशर, वैभव गहलोत, दिनेश खोड़निया, रेहाना रियाज, सुखराम बिश्नोई, भंवर सिंह भाटी, मंजू देवी मेघवाल, अमीन खान, प्रशांत बैरवा, प्रीति शक्तावत, अमित चाचा, रफीक खान और बीड़ी कल्ला एआईसीसी सदस्य बनने में कामयाब रहे।
हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले शांति धारीवाल महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। दरअसल तीनों ही नेताओं को समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के मामले में पार्टी आलाकमान की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अभी तक कोई फैसला उस पर नहीं हुआ है संभवत इसी के चलते इन तीनों को फिलहाल तो ऐसे सदस्यों की सूची सूची में शामिल नहीं किया गया है।
डोटासरा कैंप से यह नेता बनें एआईसीसी सदस्य
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने कई समर्थकों को सदस्य बनवाने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने समर्थक माने जाने वाले विधायक हाकम अली, पीसीसी सचिव ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता आर सी चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, नसीम अख्तर इंसाफ, हेम सिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, देशराज मीणा को एआईसीसी सदस्य बनवाया है।
दिल्ली के स्तर पर बने 10 से ज्यादा नेता
वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि एआईसीसी सदस्यों की सूची में करीब एक दर्जन नेता ऐसे भी हैं जो अपने दिल्ली संपर्कों के जरिए ऐसी सदस्य बनने में कामयाब रहे हैं। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, अभिषेक मनु सिंघवी, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, संजीता सिहाग, दिव्या मदेरणा, जितेंद्र सिंह, जुबेर खान और मोहन प्रकाश का नाम है।
संवैधानिक पदों पर बैठे सीपी जोशी और रेहाना रियाज को भी बनाया सदस्य
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य के तौर पर संवैधानिक पद पर बैठे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज को भी एआईसीसी सदस्य बनाया गया है जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर माना जाता है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं बना सकते हैं लेकिन दोनों नेताओं की नियुक्ति कांग्रेस हलकों में भी गले नहीं उतर रही है।
राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते जारी हुई सूची
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी को रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। उसी के मद्देनजर एआईसीसी सदस्य सदस्यों की सूची जारी की गई है। पूरे देश भर के एआईसीसी और पीसीसी सदस्य अधिवेशन में भाग लेंगे। बताया जाता है कि अगर अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव के कराए जाने की संभावना बनती है तो फिर निर्वाचित एआईसीसी और पीसीसी सदस्य उसके चुनाव में भाग लेंगे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी अहम है एआईसीसी और पीसीसी सदस्य
प्रदेश में आगामी 10 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी एआईसीसी सदस्य और पीसीसी सदस्यों की सूची अहम होती है। प्रत्याशियों की रायशुमारी के दौरान पीसीसी सदस्यों और एआईसीसी सदस्यों की राय को अहमियत दी जाती है और और उन्हीं की राय के आधार पर प्रत्याशियों का चयन होता है।
वीडियो देखेंः- AICC ने राजस्थान के ये नेता बनाए सदस्य | Rajasthan News | Rajasthan Patrika