24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 में Rajasthan को हिला देने वाले 12 बड़े केस: ICU में मरीज से Rape से लेकर 3 साल की बच्ची से दरिंदगी तक… पूरी लिस्ट

Rajasthan Crime 2025: यहाँ वे 12 बड़ी घटनाएं हैं, जिनकी गूँज पूरे देश में सुनाई दी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police head office

राजस्थान पुलिस मुख्यालय (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान में साल 2025 की विदाई के साथ पीछे मुड़कर देखें, तो महिलाओं और मासूमों के खिलाफ हुए अपराधों की एक लंबी फेहरिस्त दिखाई देती है। महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और रेप के मामले में राजस्थान देश भर में बदनाम रहा है। इस साल भी अपराध की एक लंबी सूची है महिलाओं के खिलाफ। हांलाकि पिछले सालों की तुलना में इस साल महिला संबंधी अपराधों में मामूली कमी देखने को मिली है। यहाँ वे 12 बड़ी घटनाएं हैं, जिनकी गूँज पूरे देश में सुनाई दी।

2025 के 12 सबसे झकझोर देने वाले मामले

  • विजयनगर गैंगरेप और धर्मांतरण (20-25 फरवरी): अजमेर के विजयनगर में 4-5 नाबालिगों को मोबाइल का झांसा देकर फंसाया गया। ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव ने पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया।
  • जोधपुर दलित बालिका कांड (12 मई): शहर के एक मोहल्ले में 3 साल की मासूम को चिप्स दिलाने के बहाने एक परिचित ने अपनी हवस का शिकार बनाया।
  • सांगवा बुजुर्ग महिला हत्या (22 मई): बांसवाड़ा के सांगवा में 84 वर्षीय महिला के साथ उनके ही रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी। इस मामले में कोर्ट ने त्वरित सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई।
  • चित्तौड़गढ़ सौतेले पिता की हैवानियत (28 मई): एक सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी को दोस्तों के हवाले किया। मां की मिलीभगत ने रिश्तों के भरोसे को कत्ल कर दिया।
  • सीकर ब्लैकमेलिंग कांड (30 मई): 40 वर्षीय महिला का वीडियो बनाकर उसे लंबे समय तक डराया गया और लाखों की लूट की गई।
  • अलवर ICU अस्पताल कांड (4 जून): ESIC मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती 32 वर्षीय महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने आधी रात (1:30 AM) को दरिंदगी की। इसने अस्पतालों में सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी।
  • बाड़मेर सुसाइड मामला (10 जून): 3 बच्चों की मां को दुष्कर्म की धमकी और अश्लील वीडियो से इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली।
  • जोधपुर स्टेशन अपहरण (15 जून): 13 वर्षीय बालिका को रेलवे स्टेशन के पास से अगवा कर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचा।
  • उदयपुर मासूम से दरिंदगी (10 अगस्त): 8 साल की बच्ची जब शौच के लिए खेत में गई, तब उसके साथ हैवानियत हुई। जनता ने सड़कों पर उतरकर भारी प्रदर्शन किया।
  • झालावाड़ केस का खुलासा (25 अगस्त): 2023 की एक 'संदिग्ध मौत' का सच फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद सामने आया, जिसमें नाबालिग से गैंगरेप और आत्महत्या के लिए उकसाने की पुष्टि हुई।
  • जयपुर राजधानी कांड (सितंबर): जयपुर के बाहरी इलाके में एक कामकाजी महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने कार सवार बदमाशों ने गैंगरेप किया।
  • भरतपुर कोचिंग छात्रा शोषण (अक्टूबर): परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को शिक्षक ने डरा-धमका कर कई महीनों तक अपनी हवस का शिकार बनाया।