जयपुर

Rain Alert: राजस्थान में बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के भीतर 20 जिलों में वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rain Alert: राजस्थान के अंदर मानसून सक्रिय है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है। 3 घंटे के भीतर 20 जिलों में बारिश का अनुमान है, वहीं 2 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

2 min read
Jul 07, 2025
बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

Rain Alert: जयुपर। मौसम विभाग ने राजस्थान के अंदर बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। आईएमडी जयपुर का अनुमान है कि अगले 3 घंटों में राजस्थान के 2 जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि 18 जिलो में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कोटा और बारां जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनूं, चुरू, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बारिश के दौरान तेज हवा चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जना की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि इन दिनों लगभग पूरे राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

सबसे अधिक दौसा में हुई बारिश

पिछले 24 घंटो में राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश दौसा जिले के सिकराय में 132.0 मिमी. दर्ज हुई है। इसके अलावा सीकर और अलवर जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश हुई है।

राजस्थान में बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग का अनुमान है की आगामी 2-3 दिनों तक राजस्थान के अंदर बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश के आसपास परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। पिछले दिनों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में बारिश नहीं हो रही थी, इन इलाकों में भी पिछले 2 दिनों बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain: उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गई बाघोली-जहाज सड़क, बना 35 फीट गहरा गड्ढा; देखें VIDEO

Also Read
View All

अगली खबर