
डॉ. कैलाश शर्मा बने सिंडीकेट सदस्य
जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) में गुरुवार को हुए कार्यपरिषद के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा विजयी रहे। निर्वाचन अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि कार्यपरिषद में शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य के लिए हुए चुनाव में ज्योतिष विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने जीत हासिल की। उन्होंने व्याकरण विभाग के सह आचार्य डॉ. राजधर मिश्र को 2 वोटों से हराया। कैलाश शर्मा तीन वर्षों तक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।
............
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान और हैल्पिंग हैण्ड्स-सेवा की ओर से गुरूवार को प्रदेश सभा भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में 118 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल और महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं का विशेष योगदान रहा। रक्तदाताओं के लिए यहां फलाहार, जूस और कॉफी की व्यवस्था भी की गई। कोषाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए प्रदेश सभा राजस्थान के अन्तर्गत गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने बताया कि जांगिड़ समाज ऐसे कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित करता रहा है।
Published on:
30 Jul 2021 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
