
गूंगा-बहरा होने का कर रहा था नाटक, पुलिस की मार पड़ी तो तोते की तरह बोला
जयपुर. अगर कोई भीखारी आपकी दुकान या मकान पर हाथ में कागज लिए आए जिसमें यह लिखा हो कि यह व्यक्ति गूंगा-बहरा है। इसकी ज्यादा से ज्यादा हरसंभव मदद करे तो सावधान हो जाए। यह व्यक्ति चोर भी हो सकता है जो आपका ध्यान भटकाकर आपका मोबाइल, पर्स या अन्य सामान चोरी कर ले जा सकता है। क्योंकि आजकल ऐसे बहरूपीय इन दिनों शहर में सक्रिय है जो अपाहिज होने का नाटक करते है और जब उनकी कोई मदद करता है तो वह उसका विश्वास तोडक़र उसके यहां से जो भी वस्तु हाथ लग जाए उसे चोरी कर फरार हो जाते है। माणक चौक थाना पुलिस ने सोमवार को ऐसे ही एक शातिर बदमाश को पकड़ा है जो गूंगा-बहरा बनकर लोगों के मोबाइल आदि चोरी करता है। पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात करनी कबूल की है।
गिरफ्तार आरोपी सुप्पा रेड्डी (35) मूलत: तमिलनाडू हाल हसनपुरा में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। पुलिस ने बताया कि आरोपित गूंगा-बहरा बनकर दुकान पर लोगों के पास कागज और कॉपी लेकर जाता है और जाते ही कागज आगे कर देता है। जब लोग उस कागज को पढ़ते है इतनी देर में अपने हाथ की सफई दिखाते हुए उनका मोबाइल आदि कॉपी के बीच में रखकर चोरी कर लेता है। आरोपी इस प्रकार शहर के विभिन्न इलाको में आधा दर्जन वारदात कर चुका है। इस संबंध में गोपाली जी रास्ता में जवाहरात का व्यापार करने वाले दीपेश गोयल ने गत 8 मई को दुकान से मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को भी दे रहा था चकमा, मार पड़ी तो बोल पड़ा
जानकारी के अनुसार आरोपी सुप्पा रेड्डी को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह गूंगा-बहरा का नाटक करने लगा। लेकिन जब पुलिस उससे सख्ती से पेश आई तो आरोपी तोते की तरह बोलने लगा। प्रारभिंक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी मां, पत्नी, भाई और तीन छोटे-छोटे बच्चों भी इसी प्रकार गूंगा-बहरे बनकर भीख मांगने के काम में लगा रखा है। अब पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जुटाने की कोशिश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आया पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए इलाके के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक की तो आरोप उसमें संदिग्ध हालत में चोरी करता दिखाई दिया। इस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को गंगा माता मंदिर गोपाल जी का रास्ता से दबोच लिया।
Published on:
18 Jun 2018 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
