जयपुर

जयपुर: धू-धू कर जला कोयले से भरा ट्रेलर, चालक जिंदा जला, मार्बल से भरे खड़े ट्रेलर में मारी थी टक्कर

अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास बहरोड़ होटल के सामने गुरुवार रात 1 बजे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कोयले से भरे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े मार्बल से भरे एक ट्रेलर को टक्कर मार दी।

2 min read
May 30, 2025
ट्रेलर में लगी भीषण आग। फोटो पत्रिका नेटवर्क

जयपुर। अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास बहरोड़ होटल के सामने गुरुवार रात 1 बजे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कोयले से भरे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े मार्बल से भरे एक ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में कोयले से भरे ट्रेलर में भीषण आग लग गई और उसका चालक केबिन में ही फंस गया। थोड़ी ही देर में पूरा ट्रेलर आग की लपटों में घिर गया। हादसे के बाद जमा हुए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन ट्रेलर चालक को बचाया नहीं जा सका। आग इतनी भीषण थी कि चालक की पहचान करना तक मुश्किल हो गया।

दौलतपुरा थाना पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के कारौली निवासी सुरेश (43) पुत्र पलटू जाटव गुजरात से ट्रेलर में कोयला भरकर उत्तरप्रदेश जा रहा था। इसी दौरान बहरोड होटल के सामने पहले से मार्बल भरकर खड़े ट्रेलर के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सुरेश केबिन में फंस गया। टक्कर लगते ही केबिन में आग लग गई जिससे आग ने दोनों ट्रेलर को अपने काबू में ले लिया।

आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसके पास जाना संभव नहीं हुआ बाद में पुलिस में अग्निशमन केंद्र पर सूचना देकर 3 दमकल मंगवाई और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक सुरेश की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल में रखवाया और शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई महेश ने एक्सीडेंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई गुजरात से कोयला भरकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। इसी दौरान दौलतपुरा टोल से आगे एक ट्रेलर ने बिना संकेतक लगाए व बिना इंडिकेटर के खड़ा कर दिया जिससे टक्कर हो गई।

पूरी तरह से जल चुका था शव

प्रत्यक्षदर्शी ढाबा संचालक महेश बहरोड ने बताया कि जिस ट्रेलर के पीछे से टक्कर मारी थी, उसका चालक मुझे चाय के लिए ऑर्डर देकर बैठा ही था। वह ढाबे पर चाय बना रहा था। इसी दौरान यह ट्रेलर आया और पहले से खड़े मार्बल से भरे ट्रेलर के टक्कर मारी जिससे ट्रेलर आगे की खिसकता हुआ नाली में तिरछा हो गया। टक्कर के साथ ही पीछे वाले ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। हमने देखा तो आग का गुब्बार निकल रहा था, ट्रेलर के पास जाना संभव नहीं था। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। बाद में सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। शव पूरी तरह जल चुका था।

हाईवे पर लगा जाम

एक्सप्रेस हाईवे पर आग की घटना होने के बाद जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली लेने पर जाम लग गया। यह जाम करीब 2 किलोमीटर तक लंबा था। बाद में पुलिस ने पहुंच कर जाम को सर्विस रोड़ पर डायवर्ट करते हुए निकाला।

यूं हुई मृतक की शिनाख्त

एक्सप्रेस हाईवे पर आग की घटना के बाद ट्रेलर चालक जिंदा जल गया, जिसकी शिनाख्त करना बड़ा मुश्किल था। बाद में दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंच कर ट्रेलर के नंबरों के आधार पर ट्रेलर मालिक की तलाश की और उससे संपर्क कर चालक के बारे में तलाश किया। इसके बाद चालक के परिजनों को सूचना दी और चालक के परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

Published on:
30 May 2025 07:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर