
जयपुर। शहर में सड़क-चौराहों पर पदयात्रियों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग व्यवस्था तो बनाई गई लेकिन जेब्रा क्रॉसिंग के नियमों का पालन कराने वाला शहर में कोई नहीं हैं। शहर में अलग- अलग जगहों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इस वजह से राहगीरों को सड़क क्रोस करने में परेशानी हो रही हैं। शहर के अलग-अलग बत्तियों पर रेड लाइट होने पर चालक अपने वाहनों को जेब्रा क्रॉसिंग लाइन पर ही खड़े कर रहे है। जिस वजह से पदयात्रियों को मजबूरन गाड़ियों के बीच से गुजरना पड़ता रहा हैं । बत्तीयों पर ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद चालक अपनी गाड़ीयों को बैखोफ जेब्रा क्रॉसिंग लाइन के ऊपर ही खड़े कर देते हैं । नियमों के उल्लंघन के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस मुकदर्शी बनकर ऐसे वाहन चालकों को नजर अंदाज करती रहती है।
क्या है नियम-
रेड सिग्नल होने पर वाहन चालकों को अपने वाहन सड़क पर बनी पीले रंग की पट्टी के पीछे खड़े करने होते हैं । उस पट्टी के आगे जेब्रा क्रॉसिंग लाइन बनाई जाती है, ताकि पदयात्री सड़क क्रोस कर सकें । लेकिन अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक पीली पट्टी को पार कर जेब्रा क्रॉसिंग पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं।
यह हो सकता है समाधान-
शहर में ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक नियमों कोे लेकर एक कैंपेन चलाना चाहिए जिससे वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत हो सकें। यदि फिर भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए जिससे वह दूबारा ट्रैफिक नियमों की अनुपालना नहीं करें।
Updated on:
30 Jan 2024 12:36 pm
Published on:
30 Jan 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
