29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DRM ने अधिकारियों से मांगी हर घंटे की रिपोर्ट

जयपुर रेल मण्डल प्रबंधक (डीआरएम) अंजली गोयल ने शुक्रवार को स्थानीय स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर कड़े तेवर दिखाते हुए  अधिकारियों से हर घण्टे के काम की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है।

2 min read
Google source verification
जयपुर रेल मण्डल प्रबंधक (डीआरएम) अंजली गोयल ने शुक्रवार को स्थानीय स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों से हर घण्टे के काम की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने करीब ढाई घण्टे से अधिक समय तक प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया।

डीआरएम यहां अगले माह महाप्रबंधक के होने वाले दौरे की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने आई थीं। उन्होंने प्लेटफॉर्म के हर कोने का जायजा लिया। इसमें शौचालय से लेकर प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया में टूटी फर्श और दीवारों पर पीक के निशान देख अधिकारियों को लताड़ लगाई व तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

प्लेटफॉर्म से बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में टूटी दीवार को पार कर रेलवे की सीमा में आने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने तथा दीवार तोडऩे वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के जीआरपी को निर्देश दिए। इस दौरान रेल लाइन की सीमा से गुजरने वाले कई बाइक सवारों को जुर्माना भरना पड़ा। अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों के टिकट जांच कर जुर्माना किया। समीप की एक बस्ती में विवाह समारोह के टेंट लगे हुए थे, जिन्हें तुरंत हटवा दिया।

लगाना पड़ा चक्कर
डीआरएम की विशेष ट्रेन देवपुरा से यहां आई, उसी दौरान जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन का समय हो चुका था। ऐसे में ट्रेन को प्लेटफॉर्म की एक नंबर लाइन पर लिया, जबकि विशेष ट्रेन को दूसरी लाइन पर। जिससे डीआरएम को प्लेटफॉर्म पर आने के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ा।

सौंपा ज्ञापन
डीआरएम को सरपंच शीतल पहाडिय़ा ने ज्ञापन सौंपा। इसमें फुट ओवरब्रिज बनाने व प्लेटफॉर्म पर शेड की लम्बाई बढ़ाने की मांग की। इस पर उन्होंने पुल निर्माण की स्वीकृति का आश्वासन दिया। चौथमाता ट्रस्ट की ओर से शौचालय निर्माण की घोषणा की।

आय से खुश
डीआरएम को चौथमाता मेले के दौरान मेला स्पेशल ट्रेन चलाने और लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव करने पर मिले राजस्व से अवगत कराया। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे ही आय मिलती रही तो यहां सुविधाओं की कतार लगा दी जाएगी।
Story Loader