
demo image
जयपुर. राजधानी जयपुर में फिर ड्रग विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। शहर का एक शख्स पुलिस के पास पहुंचा है। उसने जिस प्रोटीन पाउडर का सेवन किया, उससे शरीर में तेजी से बदलाव आने शुरू हो गए। जांच रिपोर्ट देख पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुराने बॉडी बिल्डर्स से चर्चा में सामने आया है कि युवा मसल्स को बनाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाते हुए बाजार या जिम में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनकी बॉडी तो बन जाती है, लेकिन उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। प्रोटीन पाउडर के बाजार में लगता है ड्रग विभाग का नियंत्रण ही नहीं है। प्रोटीन पाउडर बेहद खतरनाक है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
यहां दर्ज हुई रिपोर्ट
विद्याधर नगर थाने में इस्तगासे के जरिए एक प्रोटीन पाउडर बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर जयेस सांखला ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी पाउडर में स्टेरॉयड की मात्रा मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। पीडि़त ने एक कंपनी का प्रोटीन युक्त पाउडर खरीदा। पाउडर का सेवन करने से उसके शरीर में अचानक परिवर्तन होने लगा। परिचितों से इस संबंध में चर्चा की, तब उन्होंने लेबोरेट्री से जांच करवाने की नसीहत दी। लेबोरेट्री में प्रोटीन पाउडर और खुद के रक्त के नमूनों की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में रक्त और पाउडर में स्टेरोइड की मात्रा होना पाया गया है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
Published on:
13 Feb 2020 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
