
दुर्घटना कर भाग रहे रहे शराबी चालक को पकड़ा
यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण पर भी सर्तकता से काम कर रही हैं। यातायात पुलिस शराब के नशे में एक्सीडेंट करके भाग रहे कार चालक को यातायात पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर झोटवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
डीसीपी (यातायात) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 1 फरवरी को कबानी मोड चौराहा पर यातायात संचालन के लिए हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल तेजाराम, कैलाश और सुमन यातायात का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान शाम 5.45 बजे एक बाइक सवार युवक ने सूचना दी कि कबानी रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने तुरन्त पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
एक्सीडेंट करके भाग रहा था चालक
दादी का फाटक की तरफ से बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से तेजी से गाड़ी भगाकर ले रहा था। जाप्ते ने यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर काफी दूर तक वाहन का पीछा करने के बाद कार को झोटवाड़ा पुलिया के पास चालक सहित पकड़ लिया। वाहन चालक शराब के नशे में था। यातायात पुलिस ने आरोपी को पकड़कर झोटवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस पूरे मामले की जांच एक्सीडेंट थाना पश्चिम कर रही हैं। डीसीपी कृष्णियां ने इस सराहनीय कार्य के लिए जाप्ते को शाबासी दी और रिवार्ड रोल का निर्णय लिया है।
Published on:
03 Feb 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
