
dry day
जयपुर।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इधर, आबकारी विभाग ने चुनाव को लेकर सूखा दिवस घोषित किया है।
आबकारी वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सूखा दिवस मतदान से 48 घंटे पहले घोषित होगा। इसमें चुनाव के हर चरण के हिसाब से सूथा दिवस की तारीख तय की गई है। पहले चरण के 17 जनवरी होने वाले चुनाव के लिए 15 जनवरी को शाम 5 बजे से सूखा दिवस घोषित होगा। दूसरे चरण के 22 को होने वाले चुनाव के लिए 20 को शाम 5 बजे से और 29 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 27 जनवरी को शाम 5 बजे से सूखा दिवस घोषित होगा। सूखा दिवस निर्वाचन क्षेत्र के 5 किमी परिधीय क्षेत्रों में लागू होगा।
सूखा दिवस के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के पांच किमी परिधीय क्षेत्रों में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगे। इसके लिए सूखा दिवस लागू होने के साथ ही सभी शराब दुकानों को आबकारी विभाग की ओर से सील किया जाएगा।
Published on:
07 Jan 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
