
Lockdown : अपनी चिंता छोड़कर दूसरों का पेट भरने में जुटे लोग
जयपुर। दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस से निपटने के हर संभव प्रयास जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। जरूरतमंद, असहाय व गरीब लोगों को भोजन साम्रगी आदि उपलब्ध कराने के लिए सरकार ही नहीं अपितु भामाशाह, सामाजिक संस्थाएं व जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं। कोई भोजन एवं राशन किट उपलब्ध करा रहा है तो कोई निशुल्क मास्क बनाकर लोगों को वितरण कर रहा है। श्री श्याम जन उपयोगी सेवा संस्थान बांदीकुई एंव बांदीकुई प्रशासन की ओर से अनूठी पहल का शुभारंभ श्री श्याम रसोई से किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को एक दिन का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। प्रदेश में लॉक डाउन के कारण चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में श्री श्याम जन उपयोगी सेवा संस्थान बांदीकुई ने प्रशासन की पहल से एसडीएम कार्यालय के सामने पंचायत समिति में लॉक डाउन तक श्याम रसोई का शुभारंभ किया। यहां प्रतिदिन जितने भी बांदीकुई परिक्षेत्र में भोजन के पैकेटों की अवश्यकता होगी, उतने पैकेट श्याम रसोई से उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन पैकेट प्राप्त करने का समय प्रथम पारी में प्रात:11 से 2 बजे तक व द्वितीय पारी में शाम चार से छ बजे तक रहेगा। संस्थान की ओर से एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ रुपए का चेक भी विधायक के माध्यम से एसडीएम को भेंट किया गया। इस पहल में श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश माठा, प्रवीण चौहान, राधामोहन गुप्ता, संतोष बडाया, सुशील भुखमारिया, प्रमोद व्यास, सीताराम मामोडिया, सुरेश ताम्बी, जगदीश तांबी, नवल घीया, पार्षद जगदीश बड़ाया भी भागीदारी निभा रहे हैं।
Published on:
31 Mar 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
