13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल बाद राजस्थान के दो आइपीएस को मिलेगा वीरता पुरस्कार!, बचाई थी सैंकड़ों जान

डूंगरपुर हिंसा: आंदोलन में दो आदिवासियों की मौत दो आइपीएस को वीरता पुरस्कार!, तत्कालीन रेंज आइजी व एसपी को माना पात्र

2 min read
Google source verification
IPS

18 साल बाद राजस्थान के दो आइपीएस को मिलेगा वीरता पुरस्कार!, बचाई थी सैंकड़ों जान

ओमप्रकाश शर्मा / जयपुर। डूंगरपुर में वर्ष 2020 में उपद्रव में पुलिस फायरिंग में दो आदिवासियों की जान चली गई थी। इस मामले में शान्ति व्यवस्था बनाने में दो आइपीएस की भूमिका को साहसिक माना गया है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने तत्कालीन रेंज आइजी बिनीता ठाकुर और चित्तौडगढ़ के एसपी दीपक भार्गव को पुलिस वीरता पदक का पात्र माना है। केन्द्र सरकार से मिलने वाले इस पदक के लिए मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

रीट-2018 में रिक्त पदों पर जनजाति अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर 2020 में डूंगरपुर में आंदोलन हुआ था। 24 सितम्बर को वहां पुलिस फायरिंग में दो जनों की मौत हुई थी। इस मामले में कई दिन बाद स्थिति सामान्य हो पाई थी। मामले में दो साल बाद तत्कालीन रेंज आइजी (उदयपुर) बिनीता ठाकुर और चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव को इनाम देने का निर्णय लिया गया है। गृह विभाग को भेजे प्रस्ताव पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

प्रस्ताव में बताया
पदक के प्रस्ताव में बताया है कि आइजी और एसपी खैरवाड़ा-डूंगरपुर के रास्ते पर तैनात थे। वहां उपद्रव कर रहे लोग खैरवाड़ा कस्बे में घुसना चाहते थे। आइबी का इनपुट था कि थाने पर भी हमले की साजिश है। वहां कई घंटे संघर्ष के बाद भीड़ को खदेड़ा। इस बीच कई लोगों ने पुल के पास श्रीनाथ कॉलोनी को घेर लिया। वहां सैकड़ों लोगों की जान खतरे में थी। इन अधिकारियों के बहादुरी वाले प्रयास से भीड़ को खदेड़ा गया।

दो दशक में एमएल लाठर और अजीत सिंह को मिला पदक
केन्द्र सरकार की मुहर लगती है तो दो दशक में आइपीएस को पुलिस वीरता पदक मिलने का यह तीसरा मामला होगा। इससे पहले वर्ष 2002 में तत्कालीन धौलपुर पुलिस अधीक्षक एमएल लाठर और वर्ष 2004 में तत्कालीन जयपुर रेंज (प्रथम) डीआइजी अजीत सिंह को वीरता पुलिस पदक मिला था। इसके बाद इस पदक के लिए आइपीएस का नाम अब चुना गया है। हालांकि प्रस्ताव अभी राज्य सरकार के पास लम्बित है।

छह लाख रुपए और 25 बीघा जमीन भी
वीरता पुलिस पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को छह लाख रुपए नकद और 25 बीघा सिंचित जमीन मिलती है। इसको लेकर राज्य सरकार ने संशोधित आदेश वर्ष 2012 में जारी किया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग