जयपुर के दुष्यंत शर्मा मर्डर केस की मास्टरमाइंड प्रिया सेठ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जयपुर। जयपुर के दुष्यंत शर्मा मर्डर केस की मास्टरमाइंड प्रिया सेठ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में प्रिया सेठ ने स्वीकार किया कि जो कुछ किया उसको लेकर उसे जरा भी मलाल नहीं। इतना ही नहीं वह उसका कहना है कि वह अनुराधा से भी बड़ी डॉन बनना चाहती है।
बता दें कि आमेर के नई माता मंदिर के पास सुनसान जगह गुरुवार शाम सूटकेस में जिस युवक का शव मिला था उसकी फिरौती के लिए कुछ घंटे पहले नृशंस हत्या की गई थी। हत्या से पहले बुधवार शाम उसको फोन करके घर से बुलाया और बजाज नगर इलाके में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया। उसे चाकू से गोदा, टूटी बोतल घुसाई, घुटनों पर वार किए।
बाद में शव को सूटकेस में बंद करके उसी की कार से ले गए और आमेर में फेंक दिया। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही खुलासा करते हुए हत्या के आरोप एक महिला उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए बनाया शिकार
पुलिस स्पेशल टीम के प्रवीण पुनिया ने बताया डेढ़-दो माह पहले किंडर ऐप के जरिए दुष्यंत प्रिया के संपर्क में आया। उसी के जरिए उनमें बातचीत होने लगी। बताया जा रहा है कि युवक महिला के सामने खुद को अमीर बताता था। जिसके पास करोडो़ं की सम्पत्ति है, कारें हैं। यह सब सुन प्रिया को लालच आ गया।
उधर उसका प्रेमी दीक्षांत मुंबई छोडक़र एक माह पहले ही जयपुर आया था। बताया जा रहा है कि उस पर 22 लाख का कर्जा है। उसी से वह परेशान था। वह प्रेमिका पर रकम का इंतजाम करने का दबाव बना रहा था। दोनों ईडन गार्डन वाले फ्लैट में किराए से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। उन्होंने ही रकम ऐंठने के बहाने पीडि़त को फ्लैट पर बुलाया और बंधक बना लिया।
छह साल से गंदा धंधा कर रही थी
लाेगाें काे अपने जाल में फंसाने के लिए प्रिया सेठ ने वेबसाइट बना रखी थी। वह अपने सुंदरता के जाल में फंसा लोगों से मोटी रकम ऐंठती थी। पिछले छह साल से गंदा धंधा कर रही थी।
मानसरोवर स्थित निजी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सेवाएं (वेश्यावृत्ति) का कारोबार शुरू कर दिया था। पुलिस पूछताछ में खुद अपना कच्चा चिट्ठा खोलने वाली युवती का कहना है कि वह मूलत: फालना (पाली ) की रहने वाली है। फिलहाल वह सी ब्लॉक में किराए से रहती है।