
औंधे मुंह गिरे दशहरी आम के दाम...40 रुपए में भी नहीं मिल रहे खरीदार
दशहरी आम की कीमतें इस साल औंधे मुंह गिर गई हैं। हालत यह है कि 40 रुपए किलो में भी दशहरी के खरीदार नहीं मिल रहे है। कमजोर लिवाली और विदेशी मांग की बेरुखी ने इस साल दशहरी आम की सेहत को बिगाड़ दिया है। पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल दशहरी की कीमतों में भारी कमी आई है। हालात यह है कि थोक मंडियों में दशहरी की कीमत हरी सब्जियों से भी कम चल रही है। पिछले सप्ताह थोक मंडी में औसत आकार की दशहरी की कीमत महज तीस रुपए लगी, जो बीते कई सालों के मुकाबले सबसे कम है।
सीजन खत्म होने में बस एक सप्ताह
फल कारोबारियों का कहना है कि दशहरी का सीजन खत्म होने में बस एक सप्ताह का समय बचा है और कीमतों में जिस कदर गिरावट देखी जा रही है उसे देखते हुए कारोबारियों को आगे चौसा व सफेदा आम से भी बहुत उम्मीदें नहीं रह गई हैं। दो साल कोविड महामारी के चलते निर्यात बंद रहा और उसके बाद पिछले साल फसल में कीड़े के चलते विदेशी खरीददारों ने बेरुखी दिखाई है। उम्मीद से अधिक पैदावार भी दाम गिरने का एक बड़ा कारण हैं। दशहरी की पैदावार पिछले साल के मुकाबले करीब 15 फीसदी ज्यादा है, जिसका खराब मौसम के चलते कम होने का अंदेशा जताया जा रहा था।
Published on:
10 Jul 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
