जयपुर

Earthquake In Jaipur: जयपुर में ज़ोरदार आवाज के साथ भूकंप के जबरदस्त झटके, सहमा शहर, लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake in Jaipur : जयपुर सहित आसपास के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों की नींद खुल गई और वे भागते हुए घरों से बाहर निकले।

less than 1 minute read
Jul 21, 2023
Earthquake in Jaipur

earthquake in jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित आसपास के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों की नींद खुल गई और वे भागते हुए घरों से बाहर निकले। जयपुर के सी-स्कीम, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, आगरा रोड सहित कई जगहों से भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप के तीन झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में जोरदार आवाज के साथ भूकंप के तीन झटके महसूस किए। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था।

सहमे लोग घरों से बाहर निकले

इस दौरान बाहर खड़े लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई। पूरा शहर घरों से बाहर आ गया। घरों में टेबल पर रखी चीजें नीचे गिर गई। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। सड़कों पर लोग एक दूसरे का हाल चाल भी पूछते दिखे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।

Published on:
21 Jul 2023 05:16 am
Also Read
View All

अगली खबर