10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पर ED का छापा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले – BJP ने चला अपना आखिरी दांव

ED Raid Rajasthan : गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने रेड मारी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेज मुख्यालय पर तलब किया है। इस के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयानी हमला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mallikarjun_kharge.jpg

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge Attack BJP : गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने रेड मारी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेज मुख्यालय पर तलब किया है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले में एक बड़ा बयानी हमला किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट पर लिखा कि चुनाव आते ही ED, CBI, IT आदि भाजपा के असली 'पन्ना प्रमुख' बन जाते हैं। राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चला अपना आख़िरी दांव! ED ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरूपयोग के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को क़रारा जवाब देगी।

ईडी के शिकंजे में डोटासरा, हुड़ला और वैभव गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज सुबह दो कांग्रेस नेताओं प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के 11 ठिकानों पर रेड मारी। इसके साथ ही ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के पुत्र, आरसीए अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वैभव गहलोत समन जारी एक मामले में पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया है। इस समन नोटिस में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का ज़िक्र करते हुए दस्तावेज़ों के साथ पेश होने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan elections 2023 : राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ सीएम गहलोत ने किया प्रत्याशी का ऐलान

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट पर नया अपडेट, इस दिन होगी जारी