2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : जानें कौन हैं बजरी कारोबारी मेघराज सिंह जिनके यहां ईडी ने मारी रेड

छापेमारी के दौरान कारोबारी मेघराज सिंह जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने घर पर नहीं मिले। साल 2020 में राजनीतिक संकट के समय मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में कांग्रेस नेताओं को ठहराया गया था। इस होटल पर भी कार्रवाई की चर्चा थी, लेकिन ईडी ने अधिकारिक रूप से इनकार किया है। छापे मेघराज सिंह और उनके छह सहयोगियों के यहां भी डाले हैं।

2 min read
Google source verification
ED Raid In Rajasthan

राजस्थान : जानें कौन हैं बजरी कारोबारी मेघराज सिंह जिनके यहां ईडी ने मारी रेड

ED Raids Megraj ingh Places : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बुधवार को बजरी ठेकेदार मेघराज सिंह व उनके सहयोगियों के यहां 18 ठिकानों पर छापे मारे। यह कार्रवाई ईडी की जयपुर व दिल्ली की टीम ने जयपुर के अलावा उदयपुर, नागौर, केकड़ी के अलावा टोंक, सवाईमाधोपुर ऑफिस और साइट पर की। टीमों ने बुधवार सुबह-सुबह तलाशी शुरू की जो देर शाम तक जारी रही और निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। ईडी ने आपत्तिजनक दस्तावेज, चल और अचल संपत्ति के कागजात, लाखों की रकम, बैंक खाते का विवरण और अन्य सबूत बरामद करने का दावा किया है।

छापेमारी के दौरान कारोबारी मेघराज सिंह जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने घर पर नहीं मिले। साल 2020 में राजनीतिक संकट के समय मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में कांग्रेस नेताओं को ठहराया गया था। इस होटल पर भी कार्रवाई की चर्चा थी, लेकिन ईडी ने अधिकारिक रूप से इनकार किया है। छापे मेघराज सिंह और उनके छह सहयोगियों के यहां भी डाले हैं।

खनन पट्टे और मनी लॉन्ड्रिंग में अनियमितताओं को लेकर ईडी ने दिसंबर 2023 के दौरान सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। इसमें आशंका जाताई गई कि अवैध खनन किया जा रहा है। एक पट्टे पर एक से अधिक क्षेत्रों में खनन किया जा रहा है। खान विभाग पता होते हुए भी इस मामले में चुप था। आशंका है कि खनन पट्टा प्राप्त करने में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी बुधवार देर शाम तक जारी रही और उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे इसे गुरुवार को भी जारी रखेंगे या नहीं। ईडी ने जयपुर में मेघराज सिंह के 200 फीट बायपास के पास स्थित कार्यालय, वैशाली नगर स्थित आवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी ऑफिस पर रेड की। लीज के साथ ही बजरी कारोबार से जुड़े समस्त दस्तावेज भी ईडी ने जप्त कर लिए हैं। साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप को भी अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। ईडी की छापेमारी के दौरान मेघराज सिंह घर पर नहीं मिले। ईडी अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों के माध्यम से मैसेज कराया है।

खान विभाग में ईडी ने खंगाली ऑनलाइन प्रविष्टियां
उदयपुर स्थित निदेशालय खान एवं भू-विज्ञान विभाग कार्यालय में ईडी ने विभाग के ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रविष्टियों की जांच की। यह जांच देर शाम तक जारी रही। कार्यालय में टीम के सदस्यों ने स्टॉक में ऑनलाइन गड़बडिय़ों की जांच की। यह जांच सुबह से देर शाम तक जारी रही। टीम में करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी व तीन गनमैन तीन टैक्सी में कार्यालय पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार विभाग के स्टॉक में ऑनलाइन प्रविष्टियों में गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है। नागौर के रियांबड़ी क्षेत्र के आलनियावास कोडिया मोड नाके पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह कार्रवाई शुरू की। बजरी ठेकेदार मेघराज सिंह शेखावत नाका कार्यालय का रिकॉर्ड कब्जे में कर लिया। इस दौरान कार्यालय से किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। ऐसा भी जानकारी में आया कि टीम ने बजरी खनन से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया। दिल्ली, गुजराज व राजस्थान से आधा दर्ज गाडिय़ों में पहुंचे ईडी के अधिकारी देर शाम तक कार्रवाई में जुटे रहे।

गुलगांव में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के फार्महाउस पर कार्रवाई
केकड़ी में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर ग्राम गुलगांव में स्थित एक फार्म हाउस पर सर्च कार्रवाई की। यह फार्महाउस ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह व उनके भाई पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत का है। जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सिंह बजरी व्यवसाय में मेघराज सिंह ग्रुप में पार्टनर है। खबर लिखे जाने तक फार्महाउस पर सर्च जारी रही।