
ED raids Jaipur hotel (Photo: Patrika Network)
ED Action in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमोंट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में बड़ी छापेमारी की। छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ईडी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए होटल में रुके थे और इनका संबंध महादेव बेटिंग ऐप के अवैध नेटवर्क से बताया जा रहा है। ईडी की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्ध होटल में मौजूद हैं। इसके आधार पर होटल में दबिश दी गई और संदिग्धों से पूछताख की जा रही है।
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। इससे पहले 16 अप्रैल को ईडी ने जयपुर के सोडाला क्षेत्र में ड्राय फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच के फ्लैट सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी और शैल कंपनियों से जुड़े अहम सबूत मिले थे।
दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है, जो क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगवाने के लिए जाना जाता है। यह ऐप और इसकी वेबसाइट के जरिए अरबों रुपये का लेन-देन करता है। ईडी की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग और व्यावसायिक संस्थाएं शामिल हैं। अनुमान है कि इस घोटाले में 40 हजार करोड़ रुपये तक की हेराफेरी हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी ईडी ने इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की थी और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अप्रैल में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोलकाता और दिल्ली में 60 से अधिक ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
Published on:
02 Jul 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
