
स्कूल निरीक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
स्कूल निरीक्षण में लापरवाही और विभागीय जांच में
देरी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निदेशक ने दिए निर्देश
जयपुर।
स्कूल निरीक्षण में लापरवाही करने वाले और विभागीय जांच में देरी करने वाले विभागीय अधिकारियों पर अब शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा। शिक्षा विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में निदेशक कानाराम ने इस की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में निदेशालय के अधिकारियों के अलावा मंडल कार्यालय के संयुक्त निदेशक, जिला कार्यालयों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक कार्यालयों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। बैठक में निदेशक कानाराम ने शाला संबलन के तहत स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। निदेशक ने ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभागीय जांच में ढिलाई बतरने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन कार्मिकों का कोविड के कारण निधन हो गया है। उनके मामलों का निस्तारण कर निदेशालय भिजवा जाए, ताकि मृतक के परिवारजनों को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह राशि मिल सके। इसके अलावा बैठक में महात्मा गांधी विद्यालय के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। स्कूल बंद रहने की स्थिति में तीन माह का शिक्षण, गृह कार्य और मूल्यांकन ऑनलाइन या आओ घर में सीखे कार्यक्रमों के तहत कराने का प्रजेंटेंशन दिया गया।
........................................................
मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर की अपील, ओमिक्रोन को हल्के में न लें
जयपुर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को आगाह किया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आमजन ओमिक्रोन को घातक न मानकर लापरवाही कर रहे हैं। परन्तु संक्रमित हुए लोगों का अनुभव है कि इससे उल्टी आना, पेट दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, तनाव, कमजोरी एवं थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी यानी पोस्ट कोविड भी ये परेशानियां हो रही हैं। ओमिक्रोन को हल्के में न लें। एवं इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी ना हिचकिचाएं।
Published on:
15 Jan 2022 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
