
मदन दिलावर और टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने शिक्षा अनुदान मांग पर बहस के दौरान अंग्रेजी मीडियम स्कूल को लेकर सवाल पूछा। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदी मीडियम के स्कूलों पर केवल अंग्रेजी का बोर्ड लटकाने के काम किए थे, इन्होंने शिक्षा का बंटाधार कर दिया। आपके पापों को धोने में समय लगता है।
विधायक पब्बाराम बिश्नोई के अंग्रेजी मीडियम स्कूलों से जुड़े सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने अन्याय किया, दो कमरों के स्कूल पर अंग्रेजी का बोर्ड लटकाने का काम किया। हमारी सरकार ने इन अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल समिति बनाई है। जो जनहित में होगा, समिति उस आधार पर फैसला लेगी।
शिक्षामंत्री दिलावर के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टोकते हुए कहा कि जवाब की भाषण दिया है, जवाब तो दिया नहीं। सरकार को समीक्षा करते डेढ़ साल हो गया, कब तक करते रहोगे। जिस पर दिलावर ने कहा कि आपके पापों को धोने में समय लगेगा। इन्होंने शिक्षा का बंटाधार कर दिया।
Published on:
10 Mar 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
