1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांग्रेस के पाप धोने में समय लगेगा’, अंग्रेजी स्कूलों से जुड़े मुद्दे पर दिलावर की दो टूक; जूली ने पूछा- कब तक करोगे समीक्षा?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan assembly

मदन दिलावर और टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने शिक्षा अनुदान मांग पर बहस के दौरान अंग्रेजी मीडियम स्कूल को लेकर सवाल पूछा। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदी मीडियम के स्कूलों पर केवल अंग्रेजी का बोर्ड लटकाने के काम किए थे, इन्होंने शिक्षा का बंटाधार कर दिया। आपके पापों को धोने में समय लगता है।

विधायक पब्बाराम बिश्नोई के अंग्रेजी मीडियम स्कूलों से जुड़े सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने अन्याय किया, दो कमरों के स्कूल पर अंग्रेजी का बोर्ड लटकाने का काम किया। हमारी सरकार ने इन अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल समिति बनाई है। जो जनहित में होगा, समिति उस आधार पर फैसला लेगी।

कब तक करते रहोगे समीक्षा- जूली

शिक्षामंत्री दिलावर के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टोकते हुए कहा कि जवाब की भाषण दिया है, जवाब तो दिया नहीं। सरकार को समीक्षा करते डेढ़ साल हो गया, कब तक करते रहोगे। जिस पर दिलावर ने कहा कि आपके पापों को धोने में समय लगेगा। इन्होंने शिक्षा का बंटाधार कर दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के पदोन्नति का रास्ता साफ, मदन दिलावर ने किया बड़ा एलान