जयपुर

Education: शिक्षकों को थमाए नोटिस, स्पष्टीकरण दें वरना होगी …

519 शिक्षकों को नोटिस, 12वीं में 70 फीसदी और 10वीं में 60 फीसदी से कम रहा रिजल्ट

2 min read
Feb 06, 2023
Education: शिक्षकों को थमाए नोटिस, स्पष्टीकरण दें वरना होगी ...

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2020-21 में न्यून परीक्षा परिणाम रहने पर 519 शिक्षकों को नोटिस थमाए है। विभाग ने इन पर कार्रवाई करने से पहले इनसे 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय पर न्यून परीक्षा परिणाम का स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ 17 सीसी की चार्जशीट में कार्रवाई होगी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

यह है विभाग का मापदंड
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने न्यून परीक्षा परिणाम को लेकर मापदंड निर्धारित है। इसमें व्याख्याताओं के लिए 12वीं कक्षा में विषय का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे न्यून होने पर तथा10वीं का विषय परीणाम 60 प्रतिशत या उससे न्यून होन पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जबकि संस्था प्रधान के लिए 10वीं का परिणाम 50 प्रतिशत या उससे न्यून रहने पर एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या उससे कम रहने पर नोटिस जारी किया जाता है।


इन्हें मिला है नोटिस
जिन 519 व्याख्याताओं की सूची जारी कर दी गई उसमें से 146 को 12वीं का परीक्षा परिणाम न्यून रहने पर और शेष को 10वीं परीक्षा का परिणाम कम रहने पर नोटिस दिया गया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम देने के लिए निदेशालय ने अजमेर के 11, बांसवाड़ा के 8, बारां के 2, बाड़मेर के 2, भरतपुर के 6, भीलवाड़ा के 14, बीकानेर के 5, बूंदी के 1, दौसा के 3 , चित्तौड़ के 1, धौलपुर के 2, डूंगरपुर के 3, श्रीगंगानगर के 3,जयपुर के 7, जैसलमेर के 1,जालौर के 3, झालावाड़ के 1, झुंझुनू के 1, जोधपुर के 10, कोटा के 5, नागौर में 4, पाली के 10, राजसमंद के 4, सवाई माधोपुर के 5, सीकर के 2, सिरोही के 2, टोंक के 2 और उदयपुर के 27 शिक्षकों को न्यून परीक्षा परिणाम के कारण नोटिस दिया गया है।


इसी प्रकार अजमेर के 31, अलवर के 12,बांसवाडा के 7, बारां के 10,बाडमेर के 7, भरतपुर के 16, भीलवाडा के 13, बीकानेर के 9, बूंदी के 10, चित्तौड के 32,चूरू के 1, दौसा के 6, धौलपुर के 10, डूंगरपुर के 2, श्रीगंगानगर के 2, हनुमानगढ के 4, जयपुर के 13, जैसलमेर के 10, जालौर के 10, झालावाड के 21,झुंझुनू के 2, जोधपुर के 6, करौली के 13, कोटा के 7, नागौर के 9, पाली के 24, प्रतापगढ के 11, राजसमंद के 11, सवाई माधोपुर के 11, सीकर के 3, सिरोही के 8,टोंक के 3 और उदयपुर के 36 शिक्षक शामिल हैं।

Published on:
06 Feb 2023 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर