राजधानी सहित राज्य के 65 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में शनिवार को नो-बैग-डे के मौके पर 57 लाख 18 हजार 360 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच’ की शिक्षा दी गई। यह आयोजन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। शिक्षा विभाग का यह सातवां कीर्तिमान है। इसका सर्टिफिकेट शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान को सौंपा जाएगा।
विभाग की पहल पर स्कूलों में प्रोजेक्टर और संदेश मूवी के माध्यम से एक घंटे तक‘गुड टच बैड टच’ समझाया। इस मौके पर नो- गो-टेल’ का स्लोगन दिया गया। जयपुर के 3500 से अधिक स्कूलों में यह सेंशन आयोजित किए गए। शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि 50 जिलों के समस्त सरकारी स्कूलों में एक लाख 905 ट्रेनिंग सेंशन आयोजित किए थे। निजी स्कूलों में भी यह आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा। इसका आगाज भी एक निजी स्कूल में किया गया। शासन सचिव नवीन जैन ने निजी स्कूल में ही सेंशन देकर इसकी शुरूआत की थी।