
औषधि नियंत्रक विभाग ने विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान अनिममितताएं पाए जाने पर 8 मेडिकल स्टोर का अनुज्ञा पत्र निलंबित किया है।
सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि विजय मेडिकल स्टोर रिड़मलसर का 1 से 15 मार्च 2016, प्रवीण डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 22 फरवरी से 22 मार्च, चिन्डालिया मेडिकल स्टोर घड़साना का 22 से 24 फ रवरी, शिव मेडिकल स्टोर श्रीकरणपुर का 24 से 26 फ रवरी, चौधरी मेडिकल स्टोर पदमपुर का 29 फरवरी से 8 अप्रेल, कमल मेंिडकल स्टोर श्रीगंगानगर का 29 फरवरी से 14 मार्च, एस.पी.मैडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 22 फरवरी से 28 फरवरी तथा शुभम मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 22 फरवरी से 2 मार्च तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलंबित किया
गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
