जयपुर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट में काम में आने वाले 51 हजार 963 मतपत्र और डाक मत पत्रों का मुद्रण किया जाएगा। यह काम प्रदेश की अलवर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के राजकीय मुद्रणालयों में किया जाएगा।
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के निदेशक यज्ञमित्र सिंह देव ने कहा कि मुद्रण से जुड़ी सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। मतपत्रों के मुद्रण का काम प्रदेश की चारों सरकारी मुद्रणालयों में 25 नवंबर तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी मतपत्र पूर्ण सुरक्षा और पहरे में छापे जाएंगे। इसके लिए पुलिस महानिदेशक को भी सूचित कर दिया गया है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने बताया कि मत पत्रों के मुद्रण में कागज का पूर्ण लेखा-जोखा रखा जाएगा। पारीक ने बताया कि ईवीएम में प्रयुक्त होने वाले मतपत्र के अंत में हिंदी में इनमें से कोई नहीं एवं इसके सामने नोटा का सिंबल मुद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट के उपयोग के लिए मतपत्र तथा मतदान केंद्रों पर टेंडर वोट के लिए मतपत्र समान रूप से होंगे। ईवीएम का मतपत्र गुलाबी रंग में होगा, वहीं मतपत्रों पर उम्मीदवार का फोटो भी छपा होगा।