
जयपुर। चुनाव आयोग ने प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी हो, लेकिन सरकार इसे मान नहीं रही है। कार्मिक विभाग (डीओपी) ने चुनाव आयोग की मंजूरी आने से पहले ही 3 आइएएस और 8 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए।
हालांकि आपत्ति दर्ज होते ही कुछ ही मिनटों में सरकार को इन तबादलों को स्थगितकरना पड़ा। वहीं परिवहन विभाग में दस निरीक्षकों के तबादले बैक डेट में करने के बाद उन्हें मंगलवार को पदभार भी संभलवा दिया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार आइएएस और आरएएस अफसरों के तबादले के प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज रखा है। फिलहाल वहां से मंजूरी नहीं आई है। इसके साथ ही सरकार को किसी भी स्थानांतरित अधिकारी और कर्मचारी के नई जगह ज्वाइन करवाने की छूट नहीं दी है।
कार्मिक विभाग ने टीना डाबी को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, जसमीत सिंह संधू को उपखंड अधिकारी कोटड़ा और प्रताप सिंह को उपखंड अधिकारी धौरी के पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही आरएएस सूरज सिंह नेगी को एडीएम सीलिंग बूंदी, दीपाली भागोतिया को एसडीओ बीदासर, मनमोहन व्यास को सहायक निदेशक लोक सूचना प्रशासनिक सुधार, ओम प्रभा को एसडीओ जयपुर पूर्व, सविना विश्नोई को एसीएम सांभर, प्रमोद सीरवी को एसडीओ सुजानगढ़, हवाई सिंह यादव को एसडीओ नवलगढ़ और दिनेश विश्नोई को एसडीओ गुढ़ामालानी के पद पर तबादला किया गया। कार्मिक विभाग ने यह तबादला सूची चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना जारी कर दी थी। ऐसे में कुछ ही देर में आपत्ति आते ही सरकार को यह तबादले स्थगित करने पड़ गए। वहीं डीओपी की वेबसाइट पर तबादले स्थगन के आदेश तो अपलोड कर दिए, लेकिन तबादला सूची को हटा दिया। इस तबादला सूची के चलते सरकार की चुनाव आयोग के समक्ष किरकिरी होना बताया जा रहा है।
Updated on:
10 Oct 2018 09:15 am
Published on:
10 Oct 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
