31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : एक्शन मोड पर भारत निर्वाचन आयोग, हर छोटी से बड़ी तैयारियों का ले रहे जायज़ा, जानें आज क्या है ख़ास?

Rajasthan Assembly Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग की टीम जयपुर में, सीईसी के नेतृत्व में तीन दिन तक 'कैम्पिंग', आज दूसरे दिन भी चल रहा बैठकों का सिलसिला  

2 min read
Google source verification
election commission of india CEC officers rajasthan visit meeting news

जयपुर।

मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में जयपुर पहुंची भारत निर्वाचन आयोग के अफसरों की टीम आज दूसरे दिन भी चुनावी तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। आयोग के सदस्य आज प्रदेश के सभी जिलों के कलक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, संभागीय आयुक्त और पुलिस रेंज के महानिरीक्षकों के साथ बैठक कर विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शाम 7 बजे दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई गई स्वीपप्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के अलावा आला अफसरों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार से तीन दिन के जयपुर दौरे पर है।

सीईसी के सामने होंगे प्रेज़ेंटेशन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केन्द्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी चुनावी तैयारियों से संबंधित प्रेज़ेंटेशन देंगे, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

सीएस-डीजीपी के साथ करेंगे समीक्षा
निर्वाचन आयोग अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे और अंतिम दिन 1 अक्टूबर को भी दिनभर की बैठकों में व्यस्त रहेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्त प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ अलग से बैठक करेंगे और शुरूआती दो दिन की बैठकों में सी रिपोर्ट्स की समीक्षा करेंगे। दौरे के आखिरी दिन आयोग के सदस्य मीडिया से भी मुखातिब होंगे।

व्यस्त रहा दौरे का पहला दिन
निर्वाचन आयोग की टीम जयपुर पहुंचते ही बैठकों में व्यस्त रही। आयोग की टीम ने पहलेदिन प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद राज्य पुलिस,सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलवे, केंद्रीय सुरक्षा बल, आबकारी, आयकर, परिवहन, वाणिज्यकर, प्रमुख बैंक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एयरपोर्ट के उच्चाधिकारियों सहित अन्य एनफोर्समेंट एजेंसियों से चुनाव सम्बन्धी तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

ये अफसर भी आये हैं जयपुर
तीन दिवसीय दौरे में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास, अजय भादू, हृदयेश कुमार, महानिदेशक बी नारायण, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक और सचिव अश्विनी कुमार मोहल भी जयपुर आये हुए हैं।