राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन विभाग अब वोटिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन विभाग अब वोटिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए विशेष प्लान पर काम किया जा रहा हैै। अब जल्द ही विभाग की ओर से 'यूथ चला बूथ' थीम पर विद्यालयों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधी विशेष काम किए जाएंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा, दिव्यांगजन के लिए बने सक्षम ऐप के अधिक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में इस वर्ष 20 लाख नए मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप और गरुड़ एप के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े हैं। समस्त प्राप्त आवेदन पत्रों में से 99.3 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, जो पूरे देश में सर्वाधिक हैं। वहीं इस बार राज्य में 12 हजार से ज्यादा विशेषतः ट्राईबल, नोटिफाइड घुमंतू एवं कमजोर जनजाति समूह के सदस्यों और 347 ट्रांसजेंडर्स को भी मतदाता सूची में शामिल किया है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर बनने के लिए वर्ष में 4 अहर्ता दिनांक घोषित की गई हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के साथ-साथ 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी पूर्व पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के तहत 4 लाख 17 हजार से अधिक ऐसे 17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
इस वर्ष एक लाख 36 हजार दिव्यांगजन को मतदाता सूची में चिन्हित करते हुए कुल 5 लाख 66 हजार दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त 2022 से प्रारंभ हुए आधार नंबर के साथ ईपिक नंबर को लिंक करने के अभियान में अब तक करोड़ 4 करोड़ 12 लाख मतदाताओं ने अपने ईपिक कार्ड को आधार से लिंक कर दिया है, जो कुल मतदाता संख्या का 83 प्रतिशत है। इसी प्रकार मतदान बूथों का युक्तिकरण कर 491 बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया तथा 444 नए बूथ बनाए गए ताकि मतदाताओं को 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय ना करनी पड़े।
गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सी विजिल ऐप काम में लिया जा सकता है। साथ ही एक मोबाइल नंबर से 6 परिवारजन का ई ईपिक डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मात्र गत एक पखवाड़े में एक लाख 33 हजार ने ई ईपिक डाउनलोड कर लिया है।