जयपुरPublished: Sep 17, 2023 11:31:20 am
Nupur Sharma
जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी से ज्यादा मांग इन दिनों हाइब्रिड कारों की है। पेट्रोल हाइब्रिड कारों की ब्रिक्री में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
जया गुप्ता
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी से ज्यादा मांग इन दिनों हाइब्रिड कारों की है। पेट्रोल हाइब्रिड कारों की ब्रिक्री में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पेट्रोल हाइब्रिड कारें दोगुनी बिकी हैं। सामान्य पेट्रोल कारों से अधिक कीमत होने के बावजूद लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं पर्यावरण के लिहाज से भी पेट्रोल हाइब्रिड कारें बेहतर हैं। प्रदेश में पिछले साल 8,375 पेट्रोल हाइब्रिड कारें बिकी थी, जबकि इस साल के शुरुआती 8 महीने में ही 10,183 हाइब्रिड कारें बिक चुकी हैं। वहीं इसी महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में इसमें और इजाफा हो सकता है।