scriptElectric Cars Are Continuously Increasing In Rajasthan And There Is More Demand For Hybrid Cars | ईवी की चर्चा खूब...हाइब्रिड कारों की डिमांड मजबूत, एक साल में दोगुनी बिक्री | Patrika News

ईवी की चर्चा खूब...हाइब्रिड कारों की डिमांड मजबूत, एक साल में दोगुनी बिक्री

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2023 11:31:20 am

Submitted by:

Nupur Sharma

जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी से ज्यादा मांग इन दिनों हाइब्रिड कारों की है। पेट्रोल हाइब्रिड कारों की ब्रिक्री में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

demand_for_hybrid_cars.jpg

जया गुप्ता
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी से ज्यादा मांग इन दिनों हाइब्रिड कारों की है। पेट्रोल हाइब्रिड कारों की ब्रिक्री में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पेट्रोल हाइब्रिड कारें दोगुनी बिकी हैं। सामान्य पेट्रोल कारों से अधिक कीमत होने के बावजूद लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं पर्यावरण के लिहाज से भी पेट्रोल हाइब्रिड कारें बेहतर हैं। प्रदेश में पिछले साल 8,375 पेट्रोल हाइब्रिड कारें बिकी थी, जबकि इस साल के शुरुआती 8 महीने में ही 10,183 हाइब्रिड कारें बिक चुकी हैं। वहीं इसी महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में इसमें और इजाफा हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.