
complaint on power failure news
भोपाल। शहर के 47 क्षेत्रों के रहवासी 10 दिनों से बिजली गुल होने से परेशान हैं। कोलार से लेकर पुराना शहर, बैरागढ़ व भेल तक के क्षेत्र हैं। ये जानकारी बिजली कंपनी के कॉल सेंटर से सामने आई हैै। हालांकि, कंपनी प्रबंधन इसे स्थानीय दिक्कत बताकर खारिज कर रहा है। जिस तरह लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए अंदेशा है कि बिजली आपूर्ति गड़बड़ हो चुकी है।
स्थिति 01- जाटखेड़ी में 28 अगस्त की रात दो घंटे बिजली बंद रही। सुबह फिर सुधार करने बिजली बंद करनी पड़ी। रहवासी मनीष पटेल ने बताया, क्षेत्र में लगातार बिजली गुल हो रही है। हालांकि, बिजली कंपनी इससे इनकार कर रही है।
स्थिति 02- कोलार में बीते एक सप्ताह से लगातार बिजली गुल हो रही है। मंगलवार को भी दिनभर में करीब चार बार बिजली बंद हुई। हालांकि, ये 15 से 20 मिनट के लिए होती है, लेकिन बार-बार की आवाजाही से लोगों की दिक्कत बढ़ रही है।
स्थिति 03- 29 अगस्त की रात बाग मुगालिया एक्सटेंशन से लेकर अरविंद विहार और आसपास करीब चार बार बिजली बंद हुई। यहां की रहवासी समिति के उमाशंकर तिवारी के अनुसार रात में बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर संपर्क किया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई।
यहां सबसे ज्यादा बिजली गुल
विद्यानगर, कटारा हिल्स, कोलार, भदभदा व आसपास का क्षेत्र, सिटी कोतवाली, इमामीगेट, लालघाटी, बैरागढ़, गांधी नगर, शाहपुरा, जाटखेड़ी और सहारा एस्टेट शामिल है।
यहां गुल रहेगी बिजली
बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक-विद्या नगर, सुरेन्द्र पैलेस, विद्या विहार, नारायण नगर, कैपीटल पेट्रोल पम्प, आईआईएफएम, पुलिस हाउसिंग, नवग्रह मंदिर, गौतम नगर, आकृति गार्डन, करूणाधाम आश्रम, प्रगति परिसर, कंफ र्ट प्लाजा, गोमती कॉलोनी, डीके सुरभि, जैन टावर, नेहरू नगर में व सुबह 10 से शाम चार बजे तक- लक्ष्मी नगर, सुन्दर नगर, रजत नगर, विवेकानन्द कॉलोनी, कल्पना नगर,सहकारी परिसर व आसपास आपूर्ति बंद रहेगी।
इनका कहना है-
० किसी एक शिकायत के आधार पर पूरे शहर की बिजली बंद नहीं बता सकते। 28 की रात 1.19 से 3.55 बजे तक बिजली बंद हुई थी। अगली सुबह सुधारने के लिए बंद की थी। लोकल समस्याएं हैं, जिससे बिजली बंद हो रही। मैंने सबसे रिपोर्ट मंगाई है
- एम शैलवेंद्रम, एमडी मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
30 Aug 2017 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
