कोटा । बाल फिल्म महोत्सव के
पहले शो के लिए फ्री पास पाने के लिए शनिवार को राजस्थान पत्रिका कार्यालय में
बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी। पत्रिका में प्रकाशित पांच सवालों के जवाब
लेकर पहुंचे पहले 600 बच्चों को फ्री पास वितरित किए गए। आशीष ग्रुप के आकाश माल
में स्थित गोल्ड सिनेमा में चार दिन राजस्थान पत्रिका की ओर से बाल फिल्म महोत्सव
का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान 8 से 15 साल तक के बच्चों को जुरासिक वल्र्ड
पार्ट टू मूवी दिखाई जाएगी। सोमवार से शुरू होने वाले बाल फिल्म महोत्सव के पहले
दिन के पास हासिल करने के लिए पत्रिका कार्यालय में बच्चों की भीड़ उमड़ी रही।
बच्चे पत्रिका में प्रकाशित फार्मेट साथ लेकर आए थे। सभी सवालों के सही जवाब देने
वाले 600 बच्चों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर फ्री पास दिए गए।
कल
सुबह बच्चों में थ्री-डी का टशन
पास पाने वाले बच्चे सोमवार सुबह नौ बजे से
गोल्ड सिनेमा में जूरासिक वल्र्ड-टू मूवी देखेंगे। हॉल में 8 से 15 साल के बच्चे ही
जा सकेंगे, उनके अभिभावक नहीं। बच्चों को पीने का पानी साथ लाना होगा।