scriptEnergy Conservation: ऊर्जा संरक्षण में मिसाल बना राजस्थान का यह भवन, BEE से 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित | Energy Conservation: This building in Rajasthan has become an example in energy conservation, awarded 5 star rating by BEE | Patrika News
जयपुर

Energy Conservation: ऊर्जा संरक्षण में मिसाल बना राजस्थान का यह भवन, BEE से 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित

Green Building: राजस्थान का ‘आवास भवन’ ऊर्जा संरक्षण में बना आदर्श, BEE से 5 स्टार रेटिंग, जयपुर के आवास भवन को मिला राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मान।

जयपुरMay 28, 2025 / 10:03 am

rajesh dixit

BEE ने दी 5 स्टार रेटिंग: ऊर्जा दक्षता में अग्रणी बना राजस्थान आवासन मंडल। फोटो-पत्रिका

BEE ने दी 5 स्टार रेटिंग: ऊर्जा दक्षता में अग्रणी बना राजस्थान आवासन मंडल। फोटो-पत्रिका

BEE 5 Star Rating Rajasthan Housing Board: जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के क्षेत्र में एक नई उंचाई छूते हुए राष्ट्र स्तर पर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा मंडल के मुख्यालय ‘आवास भवन’ को 5 स्टार ऊर्जा दक्षता रेटिंग प्रदान की गई है।
यह रेटिंग भवन के ऊर्जा दक्षता, हरित भवन डिजाइन, और सतत शहरी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह उपलब्धि राजस्थान के सरकारी भवनों के लिए एक नई प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें

Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि

ऊर्जा प्रदर्शन सूचकांक (EPI) के आधार पर मिला सम्मान

‘आवासभवन’ का कुल बिल्ट-अप एरिया 18,513.75 वर्ग मीटर है, और इसकी connectedload 250 किलोवाट है। ऊर्जा प्रदर्शन सूचकांक (EnergyPerformanceIndex – EPI), जो प्रति वर्ग मीटर वार्षिक ऊर्जा खपत को मापता है, के अनुसार भवन का EPI 14.3 kWh/(sqm/year) दर्ज किया गया है। यह आंकड़ाBEE के निर्धारित मापदंडों के अनुसार 5 स्टार श्रेणी में आता है।
BEE की यह रेटिंग उन भवनों को दी जाती है, जो ऊर्जा संरक्षण उपायों, जैसे कि उन्नत इंसुलेशन, उर्जा-कुशल उपकरणों का उपयोग और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाकर न्यूनतम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करते हैं।

अत्यंत गर्व की बात

इस अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा:“यह सम्मान हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है और यह हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हम ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में हमारी आवासीय परियोजनाओं को भी इसी 5 स्टार रेटिंग के मानदंडों पर खरा उतारने का लक्ष्य है। आवासन मंडल राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास के लिए कार्य करता रहेगा।”

Hindi News / Jaipur / Energy Conservation: ऊर्जा संरक्षण में मिसाल बना राजस्थान का यह भवन, BEE से 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो