7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Auction: जयपुर में सस्ता मकान लेने का सुनहरा अवसर,आज से अगले तीन दिन मौका,चूक मत जाना

Jaipur Real Estate: यह एक सुनहरा मौका है, खासकर मध्यम वर्ग के लिए जो जयपुर में खुद का घर चाहते हैं। नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और भाग लेना भी आसान होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 26, 2025

Rajasthan Housing Board New Scheme Jaipur including 5 Cities Housing Scheme Launched Soon

Affordable Housing Jaipur: जयपुर। राजधानी जयपुर में घर लेने का सपना अब और ज्यादा हकीकत बन सकता है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय “प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ मई 2025 ई-नीलामी” की शुरुआत की है, जिसमें जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों की आकर्षक आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों को ऑनलाइन बोली के माध्यम से बेचा जाएगा। इस नीलामी में सबसे खास है इंदिरा गांधी नगर योजना में महज 80 लाख रुपए में मिलने वाले 2 बीएचके निर्मित मकान।

जयपुर में मिल रहे हैं निर्मित 2 बीएचके मकान

इस ई-नीलामी में जयपुरवासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात है इंदिरा गांधी नगर योजना में बनाए गए रेडीमेड 2 बीएचके मकान।

  • प्रति मकान मूल्य: न्यूनतम 80 लाख रुपये
  • प्रत्येक मकान का क्षेत्रफल: 128.92 वर्ग मीटर
  • अमानत राशि: 1.60 लाख रुपये

मानसरोवर में मिल रहे हैं हाई-प्रोफाइल कमर्शियल भूखंड

जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-6 में निवेशकों के लिए शानदार अवसर उपलब्ध है।

  • सबसे बड़ा भूखंड: 6282.01 वर्ग मीटर
  • प्रति वर्ग मीटर दर: 1.80 लाख से 2.16 लाख रुपए
  • अमानत राशि: 2.71 करोड़ रुपए तकयह भूखंड बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल्स या कॉर्पोरेट ऑफिस की स्थापना के लिए आदर्श माने जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि

बोली से पहले नियम जानना जरूरी

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने बोलीदाताओं को चेताया है कि वे बोली लगाने से पहले सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • • गलत बोली की स्थिति में संशोधन संभव नहीं होगा
  • • अमानत राशि जब्त की जा सकती है
  • • भुगतान की शर्तों की विशेष जांच आवश्यक है

कहां और कैसे भाग लें?

  • वेबसाइट:www.rhbeauction.in
  • समय: 26 मई से 28 मई तक
  • ई-नीलामी: पूरी प्रक्रिया डिजिटल

संबंधित खबरें

ये तीन दिन आपके लिए खास

जयपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का इससे बेहतर मौका शायद ही मिले। चाहे आप खुद का घर लेना चाह रहे हों या बड़े व्यावसायिक भूखंड में निवेश करना चाह रहे हों — ये तीन दिन आपके लिए खास हैं। कीमतें वाजिब हैं, लोकेशन बेहतरीन है और प्रक्रिया पारदर्शी। तो तैयार रहिए, आज से शुरू हो रही इस ई-नीलामी में हिस्सा लीजिए और अपने सपनों का घर या व्यापारिक ठिकाना हासिल कीजिए।

यह भी पढ़ें: सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन