
जयपुर.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में भारी वाहनों की चौबीस घंटे नो-एन्ट्री के आदेश को बदल दिया है। मात्र संसारचन्द्र रोड पर चौबीस घंटे नो-एन्ट्री रहेगी। इसके अलावा पूरे शहर में बिल्टी दिखाने के बाद रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक भारी वाहन आ-जा सकेंगे। गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन पहले भारी वाहनों के लिए शहर में चौबीस घंटे नो-एन्ट्री कर दी थी, लेकिन दो दिन बाद इस आदेश को बदल दिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप ङ्क्षसह खाचरियावास ने आपत्ति जताई थी और जल्द ही कुछ रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था।
इधर, जालूपुरा, चांदपोल में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग
ट्रक चैंबर ऑफ राजस्थान की ओर से शहर के चांदपोल और जालूपुरा में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग है। अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि संसारचंद्र रोड के साथ जालूपुरा और चांदपोल में भीड़भाड़ वाला इलाका है। अगर प्रवेश बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
16 Jun 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
