
केंद्र-राज्य की आपसी लड़ाई में फंस गया ईआरसीपी प्रोजेक्ट-बेनीवाल
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा गुरुवार को लोकसभा में राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल तथा सिंचाई से जुड़े ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया गया। सांसद के सवाल पर जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में कोई औपचारिक प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्तुत नहीं किया है।
बेनीवाल ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय ने एक बार फिर राजस्थान की जनता को निराश किया है। मंत्रालय ने पूर्व में भी इस संबंध में उनके द्वारा लगाए सवाल के जवाब में 16 मार्च, 2023 को कहा था कि यह परियोजना राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने के लिए पात्र नहीं है और आज के सवाल में भी गोलमाल जवाब दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने आज पुन: यह भी कहा है की ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के रूप में शामिल करने के लिए निर्धारित प्रारूप में राजस्थान सरकार ने कोई औपचारिक प्रस्ताव भी प्रस्तुत नही किया है। यह जवाब केंद्र की सरकार के साथ राज्य की सरकार पर भी इस महत्पूर्ण मामले में उनकी नैतिक जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल है।
सभी जगहों पर भाजपा के सांसद
उन्होंने पीएम मोदी से ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं की आपने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, मगर आज तक वादा पूरा क्यों नहीं किया। मैं आपको यह भी स्मरण दिलाना चाहूंगा कि राजस्थान के जिन 13 जिलों को सिंचाई व पेयजल का लाभ इस परियोजना से मिलेगा, उन सभी जिलो से निर्वाचित सांसद आपके दल से है और किसी भी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना केंद्र सरकार का काम होता है, इसलिए आप बड़ा मन रखते हुए ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें।
यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट शामिल
सही प्रारूप में प्रस्ताव क्यों नहीं भेज रहे सीएम ?
बेनीवाल ने सीएम गहलोत को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आपसे भी यह पूछना चाहता हूं की जिस प्रारूप में प्रस्ताव भारत सरकार को चाहिए आप भेज क्यों नहीं रहे हो ? यह सभी तथ्य यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि भाजपा और कांग्रेस की आपसी वर्चस्व की लड़ाई की वजह से भी ERCP राष्ट्रीय परियोजना घोषित होने से वंचित रह रही है।
Published on:
20 Jul 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
