24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर : वोटर बनने के लिए घर से ही दर्ज कराएं नाम, क्या है प्रक्रिया जानने के लिए पढें

'ईआरओ नेट ऑनलाइन पोर्टल' का शुभारंभ, ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर . लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में नाम जोड़ऩे-हटाने को लेकर निर्वाचन विभाग ने सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी। 51227 बूथों पर शुरू हुई प्रक्रिया 5 जनवरी 2018 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ पूरी होगी। हालांकि, नाम जोडऩे, हटाने और संशोधित करने के लिए आवेदन 30 नवंबर तक जमा कराए जा सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत व अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता ने 'ईआरओ नेट ऑनलाइन पोर्टल' का शुभारंभ भी किया। अब मतदाता सूची में जो भी काम होगा, इसी नेट पोर्टल के जरिए होगा।

यह भी पढें :खुशखबरी : सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी, एक अक्टूबर से मिलेगा लाभ


भगत व रेखा गुप्ता ने प्रेस कांंफ्रेस में बताया कि मतदाता सूची में 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाता नाम जुड़वा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर के सत्यापन के दौरान मौके से ही मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आयोग के एप पर सत्यापन करेंगे। इससे प्रत्येक घर का लोंगीट्यूड और लेटीट्यूड भी कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई है। एसएमएस के जरिए भी मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर भी जारी किया गया।

यह भी पढें : 29 दिनों से चल रहा जमीन सत्याग्रह समाप्त

देशभर में कहीं भी जुड़ा है नाम तो चलेगा पता
पोर्टल संचालन के लिए जिला मुख्यालयों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया है। जो भी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवेदन आएंगे, वे इस पोर्टल पर दर्ज होंगे। ऐसे में यदि पहले से देशभर में कहीं भी नाम जुड़ा है तो तत्काल पता चल जाएगा। नाम जोडऩे की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी।

यह भी पढें : इस बार शादियों में मिठाइयां मिलेगी कम, फीकी रहेगी रौनक

ऐसे चलेगा नाम जोडऩे का अभियान
30 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू
11 व 18 नवंबर को ग्राम व वार्ड सभाओं का आयोजन
12 व 19 नवंबर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ आवेदन पत्र लेंगे
15 से 30 नवंबर तक बीएलओ घर-घर सम्पर्क करेंगे
30 नवंबर आवेदन लेने की अंतिम तिथि
5 जनवरी 2018 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन