20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सोशल कॉज के लिए बनाई पेंटिंग्स

जयश्री पेडि़वाल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8वीं में पढऩे वाली दो छात्राओं की बनाई हुई पेंटिंग्स और आर्ट वर्क की एग्जिबिशन का जवाहर कला केंद्र में शुरू हुई। दो दिवसीय इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन आईएएस शुचि शर्मा ने किया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 04, 2021

सोशल कॉज के लिए बनाई पेंटिंग्स
जेकेके में लगाई प्रदर्शनी
जयपुर। जयश्री पेडि़वाल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8वीं में पढऩे वाली दो छात्राओं की बनाई हुई पेंटिंग्स और आर्ट वर्क की एग्जिबिशन का जवाहर कला केंद्र में शुरू हुई। दो दिवसीय इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन आईएएस शुचि शर्मा ने किया। एग्जिबिशन की सबसे बड़ी बात ये है कि इसके माध्यम से जो भी आय होगी उसका उपयोग गरीब बच्चों के इलाज और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा अदया सिंह और अनाया गोदारा दोनों क्लासमेट हैं और दोनों तीसरी कक्षा में थीं तब से पेंटिंग और आर्ट वर्क कर रही हैं। उनका कहना था कि वह अपनी बनाई पेंटिंग के माध्यम से हम अपने साथियों और अन्य लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि धरती पर रहने वाले सभी जीव चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर इनके लिए प्रकृति को बचाए रखना जरूरी है। अदया ने बताया कि इस पेंटिंग्स एग्जिबिशन के माध्यम से हमें जो कुछ भी इनकम होगी उसका पूरा खर्च गरीब बच्चों के इलाज में किया जाएगा। अदया ने बताया कि शुरू में स्कूल और हमारे माता.पिता का हमें पूरा सपोर्ट और आगे बढऩे का विश्वास मिला है।