26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

faag utsav 2024: गोविंद के दरबार में हाजिरी लगाने को बेताब रहते हैं कलाकार, सालभर रहता है फागोत्सव का इंतजार, देखें वीडियो

शहर आराध्य गोविंद के दरबार में आयोजित होलिकोत्सव में दर्जनों कलाकारों ने गायन-वादन से ठाकुर जी के दरबार में हाजिरी दी। गायिका परवीन मिर्जा ने बताया कि बीते कई साल से गोविंद के दरबार में हाजिरी दे रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Mar 19, 2024

faag utsav 2024: गोविंद के दरबार में हाजिरी लगाने को बेताब रहते हैं कलाकार, सालभर रहता है फागोत्सव का इंतजार, देखें वीडियो

जयपुर स्थित गोविंद देव जी मंदिर परिसर में प्रस्तुति देते कलाकार

जयपुर। शहर आराध्य गोविंद के दरबार में आयोजित होलिकोत्सव में सांप्रदायिक सौहार्द की झलक देखने को मिली। मंदिर के सत्संग भवन में दर्जनों कलाकारों ने गायन-वादन से ठाकुर जी के दरबार में हाजिरी दी। गायिका परवीन मिर्जा ने बताया कि बीते कई साल से गोविंद के दरबार में हाजिरी दे रही हैं। उन्होंने ‘मत डालो रंग गुलाल...’ भजन सुनाकर वाहवाही लूटी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में गोते लगाए।

मानस गोस्वामी ने बताया कि पं. जगदीश शर्मा ने ‘होली खेल रहे फागण में गणपति...’ भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। कुंज बिहारी ने भक्त कवि युगल किशोर शर्मा प्रेमभाया को समर्पित उनकी रचना ‘पाछां से मटकी फोड़ी... सुनाकर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। गायकों ने ‘आज खेलो श्याम संग होरी...’ सहित अन्य भजन पेश किए।
संगीता मित्तल और उनकी मंडली के एक दर्जन कलाकारों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को होली के रंग में रंग दिया। ‘आज बिरज में होरी रे रसिया...’ भजन रमेश मेवाल ने सुनाया। शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर के सोहन सिंह तंवर सहित लगभग डेढ़ दर्जन साथी कलाकारों ने शेखावाटी के होली धमाल की प्रस्तुति दी।
पुष्प फागोत्सव कल से
20 मार्च की दोपहर एक बजे से मंदिर परिसर में पुष्प फागोत्सव की शुरुआत होगी। बाल व्यास श्रीकांत शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।