26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi : उड़द निकलवाते समय थ्रेसर में आने से किसान के शरीर के हुए कई टुकड़े, परिवार में मचा कोहराम

नोताडा (बूंदी)। क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के समीप खेत में शुक्रवार को उड़द निकलवाते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीण डीलर रामचरण मीणा ने बताया की कंवरपुरा निवासी मृतक भंवरलाल मीणा (46) पुत्र बालाराम मीणा का खेडिया दुर्जन गांव में ससुराल था और उसने यहां ज्वारा काश्त पर जमीन ले रखी थी जिसमें उड़द की फसल थी।

2 min read
Google source verification
Farmer

Farmer

नोताडा (बूंदी)। क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के समीप खेत में शुक्रवार को उड़द निकलवाते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीण डीलर रामचरण मीणा ने बताया की कंवरपुरा निवासी मृतक भंवरलाल मीणा (46) पुत्र बालाराम मीणा का खेडिया दुर्जन गांव में ससुराल था और उसने यहां ज्वारा काश्त पर जमीन ले रखी थी जिसमें उड़द की फसल थी। जिसको गुरुवार शाम को थ्रेसर में निकलवा रहें थें। इस दौरान गले की साफी थ्रेसर के कटर में उलझने से वह साफी के फंदे के साथ ही थ्रेसर में चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर थ्रेसर में फंसे शव के टुकड़ों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए।

किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला था। उसकी मौत की सुचना मिलते ही परिवार पर दु:खों का पहाड़ टुट गया और घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व बच्चे बिलखते रहे। वहीं इस घटना से परिवार के चुल्हे तक नहीं जलें।

यह भी पढ़ें : Scam Alert : फ्रॉड का यह तरीका आपको बना सकता है कंगाल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगाया 5 लाख का चूना

एक पुत्र व पुत्री विकलांग
ग्रामीणों ने बताया की मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं जिनमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है तथा तीन बच्चे अभी नाबालिग है जिनमें एक भाई व एक बहन विकलांग हैं।

पीडि़त परिवार को मिले आर्थिक मदद
ग्रामीणों ने बताया की मृतक का परिवार गरीब है तथा कृषि कार्य के साथ दोनों पति-पत्नी गांव के विद्यालय में कुक कम हेल्पर का काम भी करते थे। लेकिन अब उसकी मौत होने से परिवार की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई है । परिवार को सरकारी मदद मिलनी चाहिए।