29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer : राजस्थान के 300 से अधिक किसानों के साथ भागीदारी

अमेजन फ्रेश जयपुर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। यहां 90% ग्राहक बार-बार खरीदारी कर रहे हैं। 2024 (2023 की तुलना में) के दौरान जयपुर में अमेजन फ्रेश ने साल-दर-साल आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की है। अमेजन फ्रेश ने पाओटा कलेक्शन सेंटर की मदद से शहर में अपनी स्थानीय जड़ों को मजबूत किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Apr 11, 2025

- अमेजन फ्रेश: जयपुर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा

जयपुर। अमेजन फ्रेश जयपुर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। यहां 90% ग्राहक बार-बार खरीदारी कर रहे हैं। 2024 (2023 की तुलना में) के दौरान जयपुर में अमेजन फ्रेश ने साल-दर-साल आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की है। अमेजन फ्रेश ने पाओटा कलेक्शन सेंटर की मदद से शहर में अपनी स्थानीय जड़ों को मजबूत किया है। 2021 में जहां सिर्फ़ 26 किसान इसके साथ जुड़े थे, वहीं आज भागीदारों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है। खेत से सीधे ग्राहकों की मेज तक उत्पादों को पेश करने के लिए चौमूं, बस्सी, कोटपूतली, विराटनगर और अलवर में प्रमुख कृषि केंद्रों को आपस में जोड़ा गया है। इससे जहां परिवहन का समय काफ़ी कम हो जाता है।

अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्रीराम ने कहा कि जयपुर के ग्राहक अपनी किराना से जुड़ी खरीदार के लिए तेजी से अमेजन फ्रेश को चुन रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि हम वो सब कुछ डिलीवर करते हैं जो उनके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है। हमें बेहतरीन क्वालिटी वाले फल और सब्ज़ियों की विशाल रेंज को बहुत ही किफायती कीमत पर दो घंटे के निर्धारित डिलीवरी स्लॉट के भीतर उपलब्ध करा रहे हैं। राम कहते हैं कि कि राजस्थान में 300 से ज़्यादा किसानों के साथ साझेदारी कर, हम न केवल स्थानीय कृषि का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि हमारा यह भी प्रयास है कि अमेजन फ्रेश के ग्राहकों को सबसे ताज़े फल और सब्ज़ियां मिलें। जयपुर की स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए, ग्राहक अमेजन फ्रेश पर विभिन्न प्रकार के रंगीन खरबूजे, अलग अलग इलाकों की हरी मिर्च और लौकी भी खरीद सकते हैं। ऑर्गेनिक उत्‍पादों को लेकर ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए किसान भी कैमिकल फ्री खेती का रुख कर रहे हैं। जयपुर की बात की जाए तो यहां भी खरीदारी का पैटर्न मेट्रो शहरों जैसा ही है, जहां वीकेंड-विशेष रूप से रविवार को सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाते हैं। यहां तेल, चावल, दालें, हर्ब और मसालों की मांग में सबसे ज्यादा देखने को मिली हैं, वहीं स्नैक्स और बिस्कुट की भी जोरदार बिक्री हुई है। अमेजन फ्रेश भारत के 170 से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध है। यह सर्विस खेत की ताजी फसलों से लेकर घरेलू ज़रूरतों तक के सामान की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराती है।

Story Loader