scriptकोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप | Farmer's 15-YO Son Uses Coding to Help Dad | Patrika News

कोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2021 11:01:56 pm

Submitted by:

Archana Kumawat

बेटे के इस नवाचार के बाद सूर्यकांत की जिंदगी बदली है।

कोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप

कोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप


महाराष्ट्र. नंदुरबार जिले के तालोदे गांव के योग पंजारले ने अपने पिता डॉ. सूर्यकांत को खेती के लिए रात भर जागते देखा है। इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दिन के समय बहुत ही कम होती है। इसलिए खेती के लिए बिजली का उपयोग रात में ही किया जा सकता है। सप्ताह में तीन बार पिता रात भर जागते और घर से छह किलोमीटर दूर खेत में जाकर सिंचाई के लिए मोटर चालू करते थे। इस बात से परेशान योग ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोडिंग सीखी और पिता के लिए एक डिवाइस और ऐप को डवलप किया। यह डिवाइस मोबाइल ऐप से संचालित होती है, जिसे मोबाइल नेटवर्क से चलाया जा सकता है। फिंगर प्रिंट से कमांड दी जा सकती है। इस तरह पिता घर बैठे ही पानी की मोटर को संचालित और बंद कर सकते हैं। इससे पानी की भी बचत हुई। बेटे के इस नवाचार के बाद सूर्यकांत की जिंदगी बदली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो