
चाकसू में खेत में पानी भरने से आड़ी पड़ी बाजरे की फसल।
जयपुर. प्रदेशभर में हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़़ा दी है। कई जगहों पर खेतों में पानी भर गया है। इससे बाजरे की फसल खराब हो रही है। अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
चाकसू. कस्बे में आज सुबह से हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भरा होने के कारण बाजरे की फसल खराब हो रही है। बारिश से उपखंड क्षेत्र में बुआई के मुकाबले पैदावार में अधिक गिरावट आने की संभावना है। उपखंड क्षेत्र के गांव चंदलाई, शिवदासपुरा, कादेड़ा, तामडिया, कोटखावदा, कोथून सहित कई गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। आम रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए। बारिश से बाजरे की फसल में खराबा सामने आया है। कई किसानों ने फसल काट ली, लेकिन खेत से नहीं उठा पाए हैं वहां बारिश से बाजरे की फसल खराब हो गई है। खेतों में पानी भरा हुआ है अब न तो बाजरा बचा है और ना ही पशुओं के लिए चारा। दूसरी फसल बोने के लिए तो जमीन ही नहीं सूख रही। यहां तक कि खेतो में कटी पड़ी बजरा की फसल से फिर से बालियां अंकुरित हो गई हैं। खेतों में खड़ी फसल भी बारिश तथा तेज हवा के कारण पसर गई है। अब क्षेत्र के किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
किसानों में छाई मायूसी
श्रीमाधोपुर. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में मध्यरात्रि के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के बाद किसानों के माथे पर चिंता लकीरें देखने को मिल रही है। किसानों में मायूसी छाई हुई है। किसानों का कहना है कि बाजरे की फसल जो खेत में खड़ी थी या कटी पड़ी थी, वह खराब हो गई है। यही बारिश करीब 1 माह पहले होती तो किसानों को इसका फायदा मिलता। अल सुबह से कस्बे सहित आसपास के इलाके में लगातार बारिश के बाद चारों ओर पानी ही पानी हो गया। श्रीमाधोपुर शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया तो वहीं वाहन चालकों सहित राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।
पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरा
रामगढ़ पचवारा. कस्बे में मौसम का मिजाज बदलने से हुई बरसात से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों बाजरे की फसल भीग गई। बारिश से किसानों की पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिर गया। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उपखंड इलाके में मौसम का मिजाज बदला रहा है। खेतों में बाजरे की कटाई चल रही है। खेतों में कहीं पर बाजरे की कड़बी पड़ी हुई है तो कहीं खेतों में बाजरे की बालियां बिखर पड़ी हुई हैं।
Published on:
23 Sept 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
