
भीगी बोरियां , अनाज सुखाने की मशक्कत कर रहे किसान
बदले हुए मौसम का असर कूकर खेड़ा अनाज मंडी में भी देखने को मिला। जहां खुले में पड़ी अनाज की बोरियां भीग गई, जिन्हें शुक्रवार को किसान धूप में सुखाने का जतन करते हुए नजर आए। गुरुवार रात अचानक तेज हवा के साथ हुई बरसात ने ना केवल यहां की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी बल्कि किसानों की कड़ी मेहनत से उपजाया गया अनाज भीग गया, जिसके चलते किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, शुक्रवारको किसान भीगी बोरियों में से गेंहू निकाल कर उन्हें सुखाने की मशक्कत करते रहे। उनका कहना था कि अब गेंहू सूखने के बाद उन्हें फिर से उनकी बोरियों में भरवाई करनी होगी जिससे लेबर का खर्च दोगुना हो जाएगा।इतना ही नहीं अनाज मंडी में जगह जगह पानी भी भर गया, जिससे किसानों को खासी परेशानी हुई।
.........
राजधानी समेत राजस्थान के कई हिस्सों में आए आंधी—तूफान, बारिश से हुए नुकसान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत देने की मांग उठाई है।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार तुरंत मौका मुआयना करवाए और पीड़ितों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आंधी—तूफान, बारिश से कई लोगों की मौतें हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। पशुधन को भी नुकसान हुआ है, वहीं कई लोग बेघर भी हो गए हैं।
Published on:
26 May 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
