रैम्प पर फैशन का तड़का, डांस पे चांस

फैशन का है ये जलवा जैसे पेपी सोंग पर जब यंग बबली मॉडल्स ने ट्रेंडी आउटफिट्स में वॉक की तो देखने वालों ने तालियों से उनका हौंसला बढ़ाया।

less than 1 minute read
May 29, 2017
Fashion show

फैशन शो के अलावा स्टेज पर कन्टेम्प्रेपरी डांस नम्बर्स पर युवाओं ने डांस परफॉर्मेंस से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। मौका था ब्लॉक की ओर से रविवार शाम सात बजे से सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज में डांस और फैशन शो का। शो को ऑग्रैनाइज किया था अमर राजावत और विक्की सरकार ने।

शो में पहले डांस परफॉर्मेंस हुई जिसमें डांसर्स के अलग-अलग ग्रुप ने एक से बढ़कर एक डांस आयटम्स परफॉर्म कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद नए यंग लड़के-लड़कियों के लिए एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। इसमें ज्यादातर मॉडल्स ने अपने फैशन सेेंस के अकॉर्डिंग खुद को ड्रैस-अप किया हुआ था।

सभी को उनकी लाजवाब परफॉरमेंस के लिए काफी सराहना मिली। अंत में जजेज ने अपने रिजल्ट सुनाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Published on:
29 May 2017 05:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर