सुमन ने लहराया परचम, जीता सिल्वर मेडल
मेडल जीतने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में उत्साह छा गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। नेशनल में राजस्थान स्टेट को दिए कई बड़े मेडल दिए सुमन का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जयपुर जिले के गांव फतेहपुरा की रहनी वाली सुमन ने इसी साल रोहतक में नेशनल आयोजन में 64 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले भी सुमन ने कुश्ती सीनियर नेशनल में राजस्थान स्टेट को कई बड़े मेडल दिए हैं। पिता रामनिवास शर्मा ने बताया कि रोहतक में कोच मनजीत के निर्देशन में सुमन कुश्ती का अभ्यास करती है। मॉस्को में 17 से 19 नवंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में सुमन 64 किलोग्राम कैटेगरी में मेडल जीत कर विश्व की दूसरे नंबर की पहलवान बनी। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास बगरू क्षेत्र में फतेहपुरा गांव की बेटी सुमन ने मॉस्को में हुई स्पर्धा में फतेह पाई । वल्र्ड गेे्रपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में सुमन ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत का परचम लहराया।