scriptFire : धूं-धूं कर जला 220 केवी बिजली स्टेशन, कई घंटों तक अंधेरे में डूबा शहर | Patrika News
जयपुर

Fire : धूं-धूं कर जला 220 केवी बिजली स्टेशन, कई घंटों तक अंधेरे में डूबा शहर

कोटपूतली-बहरोड़ में पड़ रही भीषणगर्मी के कारण लगातार बढ़ती शॉर्ट सर्किट घटनाएं विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। कस्बे के पुतली क्षेत्र स्थित 220 केवी बिजली पावर हाउस में सोमवार देर शाम भीषण आग लगने से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई।

जयपुरMay 20, 2025 / 08:56 am

Mohan Murari

– पावर हाउस में लगी भीषण आग, रातभर मचा हड़कंप

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ में पड़ रही भीषणगर्मी के कारण लगातार बढ़ती शॉर्ट सर्किट घटनाएं विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। कस्बे के पुतली क्षेत्र स्थित 220 केवी बिजली पावर हाउस में सोमवार देर शाम भीषण आग लगने से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। आग की ऊंची लपटें इतनी विकराल थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कर्मचारियों की सतर्कता और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की। तेज गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर के अधिक गर्म हो जाने की वजह से चिंगारी निकलने की आशंका जताई जा रही है।आग के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही विद्युत उपकरणों की समय-समय पर मॉनिटरिंग और निरीक्षण को लेकर निर्देश दिए हैं। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसी प्रकार अलसुबह शक्ति विहार कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में भी आग की घटना सामने आई जिसे समय रहते सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काबू में किया।

Hindi News / Jaipur / Fire : धूं-धूं कर जला 220 केवी बिजली स्टेशन, कई घंटों तक अंधेरे में डूबा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो