Big Fire in Jaipur: मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
Big Fire in Jaipur: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज सवेरे आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है। आशीर्वाद नाम से प्लास्टिग के नल, पाइप और अन्य सामान बनाने वाली फैक्ट्री के जयपुर स्थित गोदाम में आग लग गई है। जयपुर के भांकरोटा इलाक में स्थित इस गोदाम में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। करोड़ों रुपयों के इस नुकसान को काबू करने के लिए पांच से छह घंटे तक लगातार दमकलों ने पानी फेंका उसके बाद जाकर आग को काफी हद तक काबू किया जा सका। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
सवेरे पांच बजे दिखाई दी आग, फैक्ट्री से लगातार माल आ रहा था गोदाम में
अजमेर रोड, भांकरोटा में स्थित यह गोदाम तीन हजार गज से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सवेरे करीब पांच बजे आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग और पुलिस विभाग हरकत में आया। जिस समय आग लगने की सूचना दी गई थी उस समय आग गोदाम के एक छोटे हिस्से में लगी थी, लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।
स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि पूरे साल का सबसे बड़ा सीजन यानि नवरात्रि और दिवाली की तैयारी की जा रही थी। फैक्ट्रियों से लगातार माल की आवक चल रही थी। गोदाम ठसाठस भरे हुए थे। लो लग्जरी माल था यानि महंगे नल, पाइप औैर अन्य फैंसी माल अंदर रखा हुआ था। बाहर के हिस्से में बड़े पाइप रखे हुए थे। गनीमत रही कि बाहर तक आग नहीं फैली, लेकिन अंदर के पूरे माल को नुकसान पहुंचा है। अधिकतर माल जलकर नष्ट हो गया है। दमकल विभाग ने आसपास के पांच से ज्यादा फायर स्टेशनों से दस गाड़ियां भेजी गई हैं। उसके अलावा निजी स्तर पर दो टैंकर से भी आग काबू की गई है। काले धुएं के कारण आग काबू करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।