11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स​चिवालय के एसएसओ भवन में लगी आग

पर्यावरण विभाग में रखी पत्रावलियां जली

less than 1 minute read
Google source verification
17.jpg

कर भवन के दूसरी मंजिल में दो कमरों में लगी आग।

जयपुर।
सचिवालय में गुरुवार देर रात एसएसओ भवन के कक्ष संख्या 8224 कक्ष में आग लग गई। बताया जा रहा है छत पर लगे पंखे में आग लगने से यह घटना हुई। पंखा जलने के बाद वहां रखी पत्रावलियों पर गिरा जिससे वहां रखी फाइलें जल कर राख हो गई। एसएसओ भवन के इस कक्ष को पर्यावरण विभाग के अधीन बताया जा रहा है। कमरे से धुंआ उठता देख सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाया। बीते साल भी इसी महीने में जून माह में इसी एसएसओ भवन के बेसमेंट में आग लग चुकी है।
इससे पहले बुधवार को कर भवन में आग लग गई थी। जिसे समय रहते काबू में पा लिया गया, मगर काफी समय जलकर राख हो गया था। इसके अलावा कुछ फाइलें भी जल गईं थीं। प्रांरभिक जांच में पता चला है कि आग लगने के कारण शार्टसर्किट है। जांच के बाद हकीकत का खुलासा हो पाएगा ।