
कर भवन के दूसरी मंजिल में दो कमरों में लगी आग।
जयपुर।
सचिवालय में गुरुवार देर रात एसएसओ भवन के कक्ष संख्या 8224 कक्ष में आग लग गई। बताया जा रहा है छत पर लगे पंखे में आग लगने से यह घटना हुई। पंखा जलने के बाद वहां रखी पत्रावलियों पर गिरा जिससे वहां रखी फाइलें जल कर राख हो गई। एसएसओ भवन के इस कक्ष को पर्यावरण विभाग के अधीन बताया जा रहा है। कमरे से धुंआ उठता देख सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाया। बीते साल भी इसी महीने में जून माह में इसी एसएसओ भवन के बेसमेंट में आग लग चुकी है।
इससे पहले बुधवार को कर भवन में आग लग गई थी। जिसे समय रहते काबू में पा लिया गया, मगर काफी समय जलकर राख हो गया था। इसके अलावा कुछ फाइलें भी जल गईं थीं। प्रांरभिक जांच में पता चला है कि आग लगने के कारण शार्टसर्किट है। जांच के बाद हकीकत का खुलासा हो पाएगा ।
Updated on:
12 Jun 2020 01:31 am
Published on:
12 Jun 2020 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
